Event More News

झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ झारखंड हाईकोर्ट में दायर करेगा पुनर्विचार याचिका, बैठक में लिया गया निर्णय

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन की अध्यक्षता में मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में मंगलवार को एक आवश्यक बैठक हुई. जिसमें निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2019 के विरुद्ध संघ द्वारा उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका संख्या WPC-4972/2019 में पारित आदेश पर मंथन किया गया.  जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दो से चार दिनों के भीतर उक्त फैसले के विरुद्ध उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री से नियम को शिथिल करने की होगी मांग

साथ ही एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर नियम को शिथिल करने की मांग करेगा। इस बैठक में मुख्य रूप से संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव, उदय शंकर पाठक, अर्जुन शर्मा, रविंद्र प्रकाश, भारत ठाकुर, मोहम्मद असलम, इकबाल, मुर्तजा, रजिया, गनौरी प्रसाद, अजय गोराई, शाहिद, नबील, नफीस, जैनुद्दीन समेत काफी संख्या में विद्यालयों के संचालक एवं प्रधानाध्यापकगण उपस्थित रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *