Editor's Pickताजा खबरें

झारखंड के उद्योगपति ने जेएससीए चुनाव में ठोकी ताल, झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे : एस के बेहरा

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड के मशहूर उद्योगपति एसके बेहरा झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को होने वाले चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. उनकी टीम में नंदू पटेल को उपाध्यक्ष, एसबी सिंह को सचिव, और राजकुमार शर्मा को संयुक्त सचिव के रूप में मैदान में उतारा है. इसके अलावा कमेटी मेंबर में श्रवण जाजोड़िया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, मो. काजिर व गुरबारी हेंब्रम तथा जिला प्रतिनिधि के लिए अरुण कुमार राय, आलोक कुमार राय, प्रवीर कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, शुभम कुमार मैदान में हैं। बकौल एसके बेहरा, उनका घोषणा पत्र झारखंड क्रिकेट को नई बुलंदियों तक ले जाने का सपना संजोता है, जिसमें हर जिले में क्रिकेट का विकास, पांच जोनल अकादमियों की स्थापना, पारदर्शी शासन और खिलाड़ियों के कल्याण जैसे बड़े वादे शामिल हैं.

घोषणा पत्र में क्रिकेट विकास का विस्तृत रोडमैप, पांच जोनल अकादमी से लेकर पारदर्शिता तक का वादा

 

टीम ने वादा किया है कि क्रिकेट को जमीनी स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाया जाएगा. इसके लिए राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट और लीग का आयोजन होगा. स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे. झारखंड के सभी 23 जिलों, उप-मंडलों और पंचायतों तक क्रिकेट को पहुंचाने का लक्ष्य है, ताकि कोई भी प्रतिभा छिपी न रहे.

बुनियादी ढांचे को नई ताकत

बेहरा की टीम ने क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर खास जोर दिया है. नए क्रिकेट स्टेडियम, मैदानों और प्रशिक्षण अकादमियों का निर्माण और मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा। जोनल और जिला स्तर पर हाई-परफार्मेंस सेंटर (एचपीसी) स्थापित होंगे, जो आसपास के कम विकसित जिलों को भी समर्थन देंगे. इसके अलावा, बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की तर्ज पर आधुनिक खेल विज्ञान सुविधाएं जैसे चिकित्सा, फिजियोथेरेपी और पुनर्वास केंद्र शुरू किए जाएंगे.

पारदर्शिता और नैतिक शासन का वादा

प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना बेहरा की प्राथमिकता है। उनकी टीम ने सभी स्तरों पर नैतिक शासन लागू करने की बात कही है। खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशासकों के लिए सख्त अनुशासन नियम बनाए जाएंगे, ताकि जेएससीए का कामकाज सुचारू और निष्पक्ष रहे.
खिलाड़ियों और अधिकारियों के कौशल को निखारने के लिए बीसीसीआई मान्यता प्राप्त अंपायरों, क्यूरेटरों, कोचों और वीडियो विश्लेषकों का पैनल तैयार किया जाएगा। इनके लिए नियमित प्रशिक्षण, प्रमाणन और परीक्षा कार्यक्रम आयोजित होंगे, ताकि झारखंड क्रिकेट का स्तर और ऊंचा हो.

वित्तीय मजबूती और खिलाड़ी कल्याण

टीम ने प्रायोजन, प्रसारण अधिकार और व्यावसायिक साझेदारियों के जरिए राजस्व बढ़ाने की योजना बनाई है। इस धन का उपयोग क्रिकेट ढांचे और खिलाड़ी विकास के लिए रणनीतिक रूप से किया जाएगा. वित्तीय पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए खिलाड़ियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए विशेष सहायता दी जाएगी. छात्रवृत्ति और करियर विकास योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को आर्थिक और पेशेवर समर्थन मिलेगा.

प्रतिभा खोज और कौशल विकास

झारखंड के हर जिले में पारदर्शी कोचिंग और प्रतिभा खोज अभियान चलाए जाएंगे। राज्य और राष्ट्रीय अकादमियों के जरिए खिलाड़ियों के कौशल को निखारा जाएगा, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकें. बेहरा की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देकर छिपी प्रतिभाओं को मौका देने का वादा किया है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए मुफ्त कोचिंग और मेंटरशिप कार्यक्रम चलाए जाएंगे. क्रिकेट को सामाजिक और सामुदायिक विकास का माध्यम बनाकर समाज के हर तबके को जोड़ा जाएगा.

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को नई धार

झारखंड के क्रिकेट प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों, अंपायरों, कोचों और अधिकारियों का नियमित मूल्यांकन होगा. बीसीसीआई टूर्नामेंट में झारखंड की टीमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जिससे भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे. जेएससीए क्रिकेट अकादमी के केंद्रीकृत नियंत्रण में पांच जोनल अकादमियां स्थापित की जाएंगी. रांची अकादमी रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार और सिमडेगा को कवर करेगी. जमशेदपुर अकादमी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां को समर्थन देगी.धनबाद अकादमी धनबाद, बोकारो, गिरिडीह और जामताड़ा को मजबूत करेगी. पलामू/हजारीबाग अकादमी हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा और गढ़वा को कवर करेगी, जबकि दुमका/देवघर अकादमी दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज के लिए काम करेगी. इसके अलावा, ग्रामीण क्रिकेट अकादमियां स्थापित कर गांवों की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा.

जेएससीए स्टेडियम में सदस्यों के लिए खास सुविधाएं

जेएससीए स्टेडियम को सदस्यों और हितधारकों का असली घर बनाने के लिए मुख्य मंडप में एक विशेष लाउंज बनाया जाएगा. इसमें सोफा, टीवी, रेस्तरां, शौचालय और पार्किंग की सुविधा होगी. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था होगी. अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और टी-20 मैचों के दौरान सदस्यों के लिए बेहतर दृश्यता और सुविधाओं के साथ अलग बैठने की जगह दी जाएगी. जीवन सदस्य की मृत्यु के बाद उनके आश्रित को सदस्यता देने पर भी विचार किया जाएगा.

दोतरफा संवाद का वादा

सदस्यों, खिलाड़ियों और हितधारकों की राय सुनने के लिए जेएससीए स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर शिकायत और सुझाव पेटी लगाई जाएगी. इसके साथ ही आनलाइन फीडबैक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. एसके बेहरा ने संकल्प लिया है कि क्रिकेट झारखंड के हर कोने तक पहुंचेगा. जोनल और ग्रामीण अकादमियों के जरिए मजबूत प्रतिभा पूल तैयार होगा. पारदर्शी और पेशेवर शासन के साथ खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों को वित्तीय और संगठनात्मक समर्थन मिलेगा। झारखंड की टीमें बीसीसीआई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगी और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय सितारे तैयार होंगे.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *