चाकुलिया के दुबराजपुर गांव में आगामी 5 और 6 जुलाई को लगेगा विशाल कन्हाईसर पहाड़ पूजा मेला
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के दुबराजपुर गांव बड़ाहाट में आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा की ओर से आगामी 5 और 6 जुलाई को विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा। इस मेले में झारखंड, उड़ीसा और बंगाल से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग में आते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं। यह मेला कन्हाईसर पहाड़ पूजा के नाम से प्रसिद्ध है।
लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं मेले
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदिवासी अखाड़ा की ओर से आये प्रतिनिधि कुमार चंद्र हांसदा ने बताया की चाकुलिया से उत्तर करीब 8 किलोमीटर दूर दुबराजपुर गांव के बड़ाहाट में कन्हाईसर पहाड़ पूजा के नाम से आयोजित किए जाने वाले इस मेले में भारी भीड़ जमा होती है। करीब 10 लाख लोग इस मेले में पहुंचते हैं। मेले के साथ-साथ यहां आदिवासी रीति-रिवाज, परम्परा और संस्कृति की मनमोहन झाकी देखने को मिलती है।
मेले का मुख्य आकर्षण पत्ता नाच
इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण पत्ता नाच होता है। आदिवासी समाज की महिला और पुरूष पत्ता से बने लिवास को धारण कर परंपरा और संस्कृति के अनुसार नाच गान करते हैं, ढोल और नगाड़ों की आवाज सुनते ही बनती है जो बड़ा ही मोहक और आकर्षक होता है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को निमंत्रण देने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आए कुमार चंद्र हंसदा ने बताया कि इस मेले का उद्घाटन 6 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन करेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न तरह के पकवान जो आदिवासी परंपरा और रीति रिवाज से जुड़े होते हैं मिलते हैं। आयोजन समिति आदिवासी सांवता सुसार अखाड़ा के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन संयोजक भी हैं।