समाज के गौरव स्वर्गीय के के सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 200 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : संपूर्ण समाज के गौरव और शहर के प्रेरणा स्रोत समाज सेवी के के सिंह की जयंती के मौके पर आज ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साकची स्थित रेडक्रास भवन में स्वर्गीय के के सिंह के पुत्र और पिता के पदचिन्हों पर चलकर और उनकी सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले समाजसेवी विकास सिंह द्वारा आयोजित इस नवे ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में कई नामचिन हस्तियां उपस्थित हुई।
200 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
कैंप में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनका उत्साह बढ़ाने कई सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं के लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
के के सिंह का पुत्र होना मेरे लिए गर्व की बात
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विकास सिंह ने कहा कि वह अपने पिता द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का कभी मुकाबला नहीं कर सकते। उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन पर चलकर उनके अधूरे सपनों को और कार्यों को यथासंभव पूरा करने का प्रयास करता हूं। विकास सिंह ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि एक इतने निष्ठावान और समाज के लिए समर्पित के के सिंह के पुत्र हैं। के के सिंह का पुत्र होना उनके लिए निश्चित रूप से गौरव की बात है ।उनकी विरासत को आगे बढ़ाना मेरा धर्म और फर्ज भी है। बचपन से ही घर और समाज में पिता का सानिध्य और संरक्षण मिला। उन्होंने अपने पुत्र (स्वर्गीय के के सिंह के पोते) के भी बारे में कहा कि उसमें भी यही विचारधारा और गुण देखने को मिलता है। वह छोटी सी उम्र में ही गरीबों की सेवा करना, समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को दान उपादान करना जैसे उसकी नियति बन गई है।
समाजसेवी के के सिंह शहर की महान विभूति : सांसद
इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, समाजसेवी सह पत्रकार विजय कुमार सिंह, समाजसेवी और पत्रकार दैनिक अखबार चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश सिंह और न्यू इस्पात मेल के संपादक छोटकू जी के अलावा, प्रतिष्ठित पत्रकार राघवेंद्र शर्मा और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद विद्युत वरण महत्व ने अपने विचार अभिव्यक्ति में स्वर्गीय के के सिंह को एक महान विभूति और समाजसेवी बताया उन्होंने बताया कि के के सिंह द्वारा किए गए कार्यों और बताए गए मार्गों पर चलकर उनके पुत्र और परिवार के लोगों ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिशाल कायम किया है। जमशेदपुर में ऐसा गिना चुना परिवार ही होगा। इस दौरान ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।