मानगो एन एच 33 राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर चोरी, ध्वनि यंत्र और नगद रुपए ले भागे चोर, नशा की सामग्री ,डेली लॉटरी का होलसेल मंडी हैं मानगो, यहां भगवान भी सुरक्षित नहीं — विकास सिंह
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : मानगो एन एच 33 के स्मार्ट बाजार के ठीक सामने स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मंदिर कमेटी के मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को अहले सुबह दिया । सूचना मिलने पर मंदिर पहुंचे विकास सिंह को मुख्य प्रबंधक दयाकांत तिवारी ने बताया बीती रात का रात्रि 10:00 बजे मंदिर का पट बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे सुबह सवेरे जब मंदिर के मुख्य पुजारी सूर्यकांत पांडे ने मंदिर का पट खोला तो देखकर हतभ्रत रह गए मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था मंदिर के अलमीरा में रखा हुआ सुबह शाम बजने वाला ध्वनि यंत्र का पूरा सेट के साथ मंदिर को संचालित करने के लिए अलमीरा में ही रखा हुआ लगभग ₹6000 चोरी हो गए थे।
भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना को दी घटना की सूचना
मौके में पहुंचे विकास सिंह ने घटना की जानकारी स्थानीय मानगो थाना को दिया । विकास सिंह ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों के लाख मना करने के बाद भी मानगो में नशा करने वाले सामान के साथ-साथ डेली लॉटरी का धंधा खुले आम फल फूल रहा है अवैध कारोबार की होलसेल मंडी मानगो बनी हुई है जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि चोरों ने इंसान को छोड़ भगवान को भी नहीं बक्शा । विकास सिंह ने कहा की लचर कानून व्यवस्था और पेट्रोलिंग ना के बराबर होने के कारण भगवान भी सुरक्षित नहीं है ।
सीसीटीवी कैमरा कंगाल कर अपराधियों तक पहुंच सकती है पुलिस : विकास सिंह
विकास सिंह ने जिला प्रशासन से आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, सूर्यकांत पांडे,दयाकांत तिवारी,शेखर शर्मा, अमित वर्मा,संदीप शर्मा, अजय साव उपस्थित थे.