सोनारी के भूतनाथ मंदिर में नि:शुल्क कांवर यात्रा हेतु पंजीयन आरंभ, हाथों में पोस्टर लेकर लोगों ने लगाया बोल बम का नारा
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : आगामी 25 जुलाई 2025 को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल होने वाले सोनारी के लोगों का पंजीयन का कार्य सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में जोर-शोर से चल रहा है । पंजीयन कराने आए शिवभक्तों ने अपने हाथों में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का पोस्टर लेकर जमकर बोल बम का नारा लगाया । पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में पंजीयन का कार्य चल रहा है पुरुषों की तुलना में महिलाओं की उपस्थिति कहीं अधिक है । 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीयन नहीं किया जा रहा है पंजीयन का कार्य देखने सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचे बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह का मंदिर कमेटी के लोगों के द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पहार देकर स्वागत किया गया ।
शुक्रवार को आरंभ होने वाली कांवर यात्रा पूरे आठ दिनो तक चलेगी : विकास सिंह
मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा 25 जुलाई शुक्रवार को आरंभ होने वाली कांवर यात्रा पूरे आठ दिनो तक चलेगी । पूरे 1000 कांवरिया एक स्थान में एकत्रित होकर ट्रेन,छोटी गाड़ी और बड़ी बस के माध्यम से सुल्तानगंज रवाना होंगे । सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर लोग़ पैदल बाबा नगरी की और प्रस्थान करेंगे । रास्ते में लोगों के विश्राम करने के लिए धर्मशाला और अस्थाई रूप से बने टेंट की व्यवस्था की गई है सभी पड़ाव में लोगों को प्रातः बेला नाश्ता के साथ-साथ दोपहर और रात के समय निरामिष भोजन की व्यवस्था की गई है । पंजीयन करा रहे शिव भक्तों को विकास सिंह ने अपने साथ टॉर्च, प्लास्टिक के साथ कपड़े का थैला ले जाने की बात कही है ।
महिलायें ले रही कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा
विकास सिंह ने कहा की महिलाएं कार्यक्रम में पुरुषों की तुलना में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और जिस काम में महिलाएं आगे आ जाती है वह काम आसानी से सफल हो जाता है और यह तो स्वयं बाबा बैद्यनाथ का काम है । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेविकास सिंह,आशुतोष सिंह, कृष्णा सिंह,अरविंद महतो, राजेश पांडे, सुनील सिंह मास्टर, विनोद सिंह, अरविंद मिश्रा, हरिया दादा, नंद जी सिंह, पप्पू वर्मा, शिव शंकर यादव ,कमल दुबे, हेमंत सिंह, मनीष सिंह , अरूप दत्त सहित महिलाएं और पुरुष कांवरिया मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
что здесь и кто?