कदमा में दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : कदमा पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार की रात रामजनम नगर मरीन ड्राईव के पास से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया राजेश महानंद व प्रशांत कापरी उर्फ बिटटू दोनों क्रमश: कदमा भाटिया बस्ती और शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर पांच के रहने वाले हैं. उनके पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस बरामंद किया है. दोनों युवक अपराधिक चरित्र के रहे हैं. उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने का एक मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. इस सम्बंध में वरीय एसपी पीयूस पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को समय करीब 10.30 बजे रात्री में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजनम नगर मेरिन ड्राईव के पास दो युवक हथियार लेकर घुम रहे हैं. वे किसी बडी आपराधिक घटना को अजाम दे सकते हैं।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घुम रहे थे दोनों युवक
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मु0-2 मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया गया. टीम में कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को भी शामिल किया गया था. तत्पश्चात गठित टीम द्वारा पेशेवर तरीके से कार्रवाई करते हुए रामजनम नगर मरिन ड्राईव पहुँचे. जहाँ छठ घाट के पास दो युवक को दौडाकर पकड़ा गया। पकडाये दोनों युवक के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं उसमें लोडेड 7,65 mm का चार जिंदा गोली तथा एक देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। पकडाये युवक राजेश महानंद द्वारा बताया गया है कि वह अपने दोस्त प्रशांत कापरी उर्फ बिट्टू कापरी को हथियार देन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हुये थे। दोनों युवक आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं. इन दोनों का पूर्व-आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें हत्या, मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं अन्य कई गंभीर मामले दर्ज है। दोन अभियुक्तों के विरूद्ध कदमा थाना कांड संख्या-61/25, दिनांक-12.07.2025, धारा-25 (1-B) a/26/35 आम एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।