धर्मताजा खबरें

निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए शिवभक्त करा रहे हैं पंजीयन, 25 जुलाई को 1000 शिवभक्त जाएंगे सुल्तानगंज – विकास सिंह

श्री दर्पण, जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क यात्रा का आयोजन किया गया है संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई को 1000 शिवभक्त यात्रा में शामिल रहेंगे 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु की महिलाएं और पुरुष यात्रा में शामिल होने के लिए लगातार अपना पंजीयन करा रहे हैं। सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर में आशुतोष सिंह , कदमा के जयप्रकाश नगर में अरविंद महतो एवं मानगों के बड़ा बजरंगबली मंदिर के समीप किशोर बर्मन के देखरेख में पंजीयन का कार्य चल रहा है रविवार के दिन लंबी कतार में लग कर लोगों ने अपना पंजीयन कराया । विकास सिंह ने कहा की यात्रा में शामिल हो रहे शिव भक्तों के स्वास्थ्य सेवा हेतु जमशेदपुर से ही डॉक्टर नर्स और एंबुलेंस की गाड़ी जत्थे में शामिल रहेगी प्राथमिक उपचार हेतु सभी प्रकार की दवाइयां संघ के द्वारा जमशेदपुर से ही लेकर जाएंगे । कांवर यात्रा पूरे आठ दिनों की रहेगी ।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *