क्राईम

एमजीएम थाना पुलिस ने किया सोनिया हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी से पति बना जयराम मुर्मू गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : एमजीएम थानान्तर्गत धरमबांधा गांव पुलिस के पास नाला से बरामद की गई युवती की लाश की पहचान के बाद  उसकी हत्या के मामले में प्राथमिक अभियुक्त 20 वर्षीय जयराम मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. वह बालीगुमा का रहने वाला है. मृतका सोनिया उर्फ चिंगड़ी सरदार शंकोसाई रोड नम्बर-5, थाना उलीडीह की रहने वाली है. जयराम मुर्मू उसका प्रेमी था. बाद में उसने सोनिया से शादी कर ली थी.  पिछले कुछ दिनों से जयराम उसके चरित्र पर संदेह करता था. जयराम ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसकी प्रेमिका से पत्नी बनी सोनिया कुछ दिनों से गैर लड़के से फोन पर बात किया करता थी. पूछने पर सही-सही जानकारी नहीं दिया करती थी.संदेह होने के बाद उसने अपनी पत्नी सोनिया की गला काटकर हत्या कर दी और हत्या के साक्षय को छुपाने के लिये उसकी लाश बोरे में भरकर नाले में फेक दिया था. पुलिस ने जयराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाविया, रस्सी का टुकड़ा, मोबाइल फोन शव को ढोने वाली सायकिल, हत्या के समय जयराम द्वारा पहना गया कपड़ा प्रदर्श के रुप में जब्त कर दिया है.

विश्वास में लेकर बेरहमी से कर दी पत्नी की हत्या 

पूरे घटना क्रम की जानकारी एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को  प्रातः 09:30 बजे एम०जी०एम० थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमबांधा पुलिया के पास नाला में एक युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान सोनिया सिंह सरदार वर्षा सोनिया उर्फ चिंगड़ी के रुप में की गई थी. वह शंकोसाई, रोड नम्बर पांच, थाना-ओलीडीह निवासी खोखू सिंह सरदार की बेटी थी. धारदार हथियार से मारकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतिका की बहन रोमानी सिंह सरदार के बयान पर एम०जी०एम० थाना में  धारा 103(1), 238 बी०एन०एस० दर्ज किया गया। प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर पीयूस पांडेय के दिशा-निर्देश में एम०जी०एम० थाना की पुलिस द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त जयराम मुर्मू, एन०एच०-33 बालीगुभा, टोला-खिखड़ीगुट्‌टू, एम०जी०एम० मेडिकल कॉलेज, थाना-एम०जी०एम०, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया.

हत्यारे की निशानदेही पर बरामद किया गया हथियार, सायकिल, रस्सी व कपड़े

पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तथा इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली एवं साईकिल को पुलिस द्बवारा रामद किया गया। अपराधकर्मी द्वारा हत्या के संबंध में बताया गया कि मृतिका सोनिया सिंह सोदार उर्फ सरदार के साथ वह करीब 12 वर्ष पूर्व शादी किया था. लेकिन कुछ दिनों से सोनिया किसी गैर लड़के से बात करती थी, जो उसे नागवार लगता था। उसी बात को लेकर वह रविवार रात्रि 10 बजे से ही उनका पीछा किया तथा इन दोनों के बीच ओलीडीह बुधुवा चौक के पास लढाई झगड़ा हुआ. फिर उसे बहला-फुसलाकर तथा विश्वास में लेकर उनकी दो सहेली के साथ खिखड़ीगुट्‌टू स्थित अर्द्धनिर्मीत एवं सूनसान मकान में लाकर रखा. जहाँ पर यह अपने घर से रोटी भी लाकर उसे खिलाया। जब सोनिया अपनी सहेली के साथ सो गई तब जयराम मुर्मू अपनी पत्नी सोनिया सिंह सरदार को उठाकर बाहर लाया. उसके बाद पहले ब्लेड से गला रेतकर जख्मी कर दिया. उसके बाद तेज धारदार हथियार दावली से गला काट दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रस्सी से बांधकर तथा बोरा में भरकर एवं साईकिल पर रस्सी से बांधकर धर्मबांधा पुलिया के पास नाला में फेंक दिया था।

 

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *