धर्मताजा खबरें

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का रूद्राभिषेक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न , भोलेबाबा के हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया

 श्री दर्पण न्यूज,  जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सौजन्य से यूनियन के कार्यालय में तृतीय सोमवारी को महारूद्राभिषेक कार्यक्रम का श्रद्धापूर्वक धूमधाम से आयोजित किया गया. कार्यक्रम में टाटा मोटर्सकर्मियों के अलावे जमशेदपुर के कई गणमान्य लोग पूर्व व वर्तमान विधायक, समाजिक व राजनीतिक हस्तियां शरीक हुई. पूजा के बाद महाप्रसाद व भोग भी लोगों ने ग्रहण किया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह सभी ने सभीआगंतुकों का स्वागत व अभिनंदन किया. आगंतुकों में वर्तमान विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक मलखान सिंह उर्फ अरविंद सिंह, मजदूर नेता व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय,ब्राम्हण समाज के संरक्षक व सेवानिवृत डीएसपी कमल किशोर समेत कई हस्तियां महाप्रसाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुई.

विधि पूर्वक हुआ रूद्राभिषेक पूजा

भोलेनाथ के रूद्राभिषेक कार्यक्रम को दर्जन भर पूजारियों ने विधि पूर्वक संपन्न कराया. महामंत्री आरके सिंह, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत अन्य पुरोहित द्वारा किये गये मंत्रोच्चार एवं जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. गंगा जल , दूध , चरनामृत, नारियल पानी, मधु , घी आदि से भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया।

मधुर भजन गायन पर झूमे भोले के भक्तगण

सावन के तृतीय सोमवारी को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक के बाद भजन गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया. मशहूर भजन गायक विनय बिहारी, बॉबी समेत अन्य द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति हुई। उपस्थित लोगों ने भजन गायकों को जमकर उत्साहवर्दन किया.  प्रमुख भजनों में
का लेके शिव के मनाई हो , शिव मानत अ नाही …,, ना सोना , ना चांदी के हार चाहीं , न बंगला न गाड़ी चाहीं, भोले बाबा दर्शन तोहार चाही … , गायक विनय बिहारी ने देख ल शिव जी के सेना चलल बा , तीनों लोक में तहलका मचल बा … , रोड़ में कांवरियन के भीड़ लग बा कमे चलाव तेज पिया ड्राइवर हो …समेत अनेक गीत गाए। कुल मिलाकर भजन गायन का कार्यक्रम भक्तों को खूब भाया। आम और खास लोग सभी भजन गायन का आनंद लिये।

महामंत्री आरके सिंह देशवासियों की सुख,शांति समृद्धि की कामना की

इस मौके पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि सावन की प्रत्योक तीसरी सोमवारी को यूनियन द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है. भजनों के साथ-साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें कम्पनी के तमाम कर्मचारी, व कमेटी मेम्बरों के अलावे गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यूनियन की ओर बाबानगरी जलभकर भगवान का रुद्राभिषेक किया जाता है. जमशेदपुर, झारखंड व समस्त देशवासियों के सुख,शांति व समृद्धि के लिये भगवान से प्रार्थना की जाती है. इस मौके पर आरके सिंह ने सभी आगंतुकों को शुभकामनाये दी और सुक्रिया अदा किया.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *