टेल्को बड़ी नगर से निकाला जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर टेल्को बारी नगर से जुलूस ए मोहम्मदी निकला इस मौके पर टेल्को मस्जिद के समीप झामुमो नेता अमीर अली अंसारी ने जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल लोगों के बीच लड्डू और मिठाइयां बांटे शिविर में पंजाब में आए बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए डोनेशन बॉक्स रखा गया था जिसमें तकरीबन12000 हजार रुपए बारी नगर के लोगों ने तावून किया अमीर अली अंसारी ने बताया कि यह मोहिम आगे भी चलते रहेगी और ज्यादा से ज्यादा टेल्को और बारी नगर के मुस्लिम भाइयों से तावून इकट्ठा करके सेंट्रल रिलीफ कमेटी को दिया जाएगा ताकि पंजाब में बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद की जाए शिविर में मुख्य रूप से जिला परिषद परितोष सिंह ,ओम प्रकाश उपाध्याय, रियाजुद्दीन खान ,नंदलाल सिंह ,आमिर सोहेल ,जाहिर सिद्दीकी ,शाहजहां दारा ,जॉनी भाई, राजू खान, सरफराज खान, मोहम्मद इस्लाम, अंजुम राजा अंसारी आदि उपस्थित हुए।
