गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत स्मृति पर 24 से 26 सितम्बर तक जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी, जिनकी शहादत “तिलक और जनेऊ की रक्षा” तथा हिंदू धर्म को बचाने के लिए हुई, उनकी 350वीं शहीदी स्मृति को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन 24 सितम्बर को तख़्त श्री पटना साहिब से आरंभ होकर जमशेदपुर पहुँचेगा। यह नगर कीर्तन 25 सितम्बर को शहर में ही ठहरेगा और 26 सितम्बर की सुबह 7 बजे आगे रवाना होगा।
दुर्गा पूजा समितियां और सामाजिक संगठनों से भी सीजीपीसी ने की अपील
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर ने इस अवसर पर सभी दुर्गा पूजा समितियों, आयोजकों और सेवा में लगे भाई-बहनों से भावपूर्ण अपील की है। समिति ने कहा है कि जिस प्रकार आप माँ दुर्गा की सेवा-पूजा में समर्पण से लगे हुए हैं, उसी प्रकार गुरु तेग बहादुर जी की इस अमर शहादत को भी नमन करें। नगर कीर्तन के मार्ग से गुज़रने वाले सभी पंडालों और पूजा स्थलों के आयोजकों से निवेदन किया गया है कि सड़क पर आकर श्रद्धा पूर्वक स्वागत करें। समिति ने कहा कि यह नगर कीर्तन किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि मानवता, धर्म की रक्षा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। गुरु तेग बहादुर जी ने अपनी क़ुर्बानी हिंदू धर्म के अस्तित्व और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए दी थी।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी धर्मों और समाज के लोगों से स्वागत और सहयोग की अपील की
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी वर्गों—हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य समाज के लोगों से निवेदन किया है कि इस नगर कीर्तन का स्वागत करें, नमन करें और इसे शांति, प्रेम और आपसी सद्भाव के साथ यादगार बनाने में सहयोग दें।
