ताजा खबरेंEntertainmentधर्म

प्रवीण सेवा संस्थान के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया सांसद जोबा मांझी ने, कहा- संघर्ष और नेतृत्व की भी प्रेरणा देती है नारी

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन बुधवार की शाम सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने किया. मौके पर संस्थान के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के अलावा जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, क्षत्रिय संघ के संरक्षक शंभू सिंह आदि भी मौजूद थे.

अंकुर सिंह ने सांसद को दुर्गा मां की प्रतिमा भेंट की

समारोह में प्रवीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष अंकुर सिंह की ओर से सिंहभूम की सांसद जोबा माझी को शॉल ओढ़ाकर और दुर्गा माता की मोहक मूरत भेंटकर सम्मानित किया गया. इस बीच सांसद ने अंकुर सिंह को आगे बढ़ने और जिम्मेवारी का सकुशल निर्वहन करने का आर्शीवाद भी दिया.

दूसरी बार मिला है मौका- सांसद

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने कहा कि नारी सिर्फ मातृत्व ही नहीं है बल्कि नेतृत्व की प्रेरणा भी देती है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार इस पूजा पंडाल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने का मौका मिला है. इसके पहले मैं विधायक थी और आज सांसद हूं. यह सब माता रानी का आर्शीवाद है. मलखान सिंह को बड़े भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि उनसे बराबर सहयोग मिलता रहता है. दुर्गा पूजा पर माता रानी की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे.

संघर्ष का प्रतीक है पूजा पंडाल- मलखान सिंह

ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह प्रवीण सेवा संस्थान के संरक्षक अरविंद सिंह ने कह कि इस बार का पूजा पंडाल संघर्ष का प्रतीक है. इसका मुकाबला नहीं कर सकते. यह उदयपुर के महल का गौरवशाली इतिहास समेटे हुए है. आज राजस्थान के लोग पूरे देश में बसे हुए हैं. पंडाल का बाहरी हिस्सा जितना खूबसूरत है उसके कहीं लुभावना भीतर की आकृतियां और मां दुर्गा की प्रतीमा है. माता रानी की कृपा है कि एक दिन पहले तक बारी बारिश हो रही थी, लेकिन आज सबकुछ ठीक-ठाक हो गया है. सब माता दुर्गा की कृपा है. उन्हीं के कारण संसार चल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पूजा पंडाल में शांतिपूर्वक तरीके से घुमें. सेल्फी लेकर समय नष्ट नहीं करें. इससे बाकी लोगों को परेशानी हो सकती है.

बुराइयों में भी अच्छाई छिपी होती है- मंगल कालिंदी

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि वे कभी आदित्यपुर के इस पूजा पंडाल में हाफ पैंट पहनकर देखने के लिए आते थे. आज वहीं पर जनप्रतिनिधि बनकर पहुंचने का मौका मिला है. यह सब माता रानी की कृपा है. मंगल कालिंदी ने कहा कि बुराइयों में भी अच्छाई छिपी होती है. बस उसे ढूंढकर निकालने की जरूरत है. जो ढूंढ लेते हैं वही इतिहास रचते हैं.

दुर्गा मां की कुपा सभी पर बनी रहे- दशरथ गागराई

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे पूर्व विधायक मलखान सिंह को वे बचपन से ही जानते हैं. पहले वे खिलाड़ी हुआ करते थे. अब जनसेवा करने का मौका मिला है. मलखान सिंह शुरू से ही लोगों की सेवा करते रहे हैं. आज लोगों के पास पैसा बहुत है, लेकिन वे पैसे का उपयोग सेवा में नहीं करते हैं. मलखान सिंह समाजसेवा करके ही इतना पड़ा पूजा पंडाल बनाने का काम करते हैं.

झारखंड का है नंबर वन पंडाल- शंभू सिंह

क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की ओर से पिछले 30-40 सालों से झारखंड का नंबर वन पंडाल बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दो माह में अरविंद सिंह सिर्फ पंडाल के आस-पास ही नहीं बल्कि आज पास के गलियों की भी सफाई कराई है. पूजा पंडाल के बारे में कहा कि यह पूजा पंडाल क्षत्रिय विरासत का अनुपम दृश्य है. महाराणा प्रताप और वीर कुंवर सिंह की यादों को ताजा करती है. जिस तरह से वीर कुंवर सिंह और महाराणा प्रताप सभी लोगों को लेकर साथ चलते थे उसी तरह से मलखान सिंह भी सभी लोगों को साथ लेकर चलते हैं.

घोड़े और गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस

पूजा पंडाल का उद्घाटन के पहले अतिथियों का स्वागत घोड़े और गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर किया गया. इस बीच जुलूस को आयोजित समारोह तक घुमाया गया. इस बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में राजस्थान की झलक देखने को मिली.

समारोह में ये थे मौजूद

समारोह में टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सुबोध, विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बसंती गागराई, अधिवक्ता जॉनी, जगदीश नारायण चौबे. केपी सोरेन, विरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अविनाश झा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Share This News

6 thoughts on “प्रवीण सेवा संस्थान के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया सांसद जोबा मांझी ने, कहा- संघर्ष और नेतृत्व की भी प्रेरणा देती है नारी

  • I have been browsing on-line greater than 3 hours nowadays, yet I by no means found any attention-grabbing article like yours. It’s lovely price enough for me. Personally, if all web owners and bloggers made just right content as you did, the web shall be much more helpful than ever before. “I think that maybe if women and children were in charge we would get somewhere.” by James Grover Thurber.

  • Используйте Промокод винлаб на день рождения, чтобы получить выгодную скидку на первый заказ в приложении.
    Использование промокода в приложении Винлаб помогает существенно сократить расходы.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *