ताजा खबरें

वन विभाग की अनूठी पहल- हाथियों के संरक्षण को समर्पित ‘रन फॉर गजराज’ दलमा मैराथन का भव्य आयोजन

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड सरकार के वन विभाग एवं गज संरक्षण परियोजना की संयुक्त पहल पर हाथियों के संरक्षण का संदेश लेकर रविवार को जमशेदपुर में एक विशेष मैराथन दौड़ ‘रन फॉर गजराज’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन दलमा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र की तराई में बसे शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान से आरंभ होकर आस-पास के गांवों, पहाड़ी रास्तों और वन क्षेत्र से होकर पुनः शहरबेड़ा मैदान में समाप्त हुआ। करीब 16 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में देशभर से आए धावकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि

दलमा वन्यजीव अभयारण्य झारखंड का एक महत्वपूर्ण जैविक क्षेत्र है, जो हाथियों के प्राकृतिक आवास के रूप में जाना जाता है। बीते वर्षों में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे न केवल जान-माल की क्षति हुई है, बल्कि हाथियों की आबादी पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस स्थिति से निपटने एवं हाथियों के प्रति संवेदनशीलता और संरक्षण भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वन विभाग ने इस मैराथन का आयोजन किया।

उद्घाटन में उपस्थिति

मैराथन का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सविता महतो, पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त नितीश कुमार सिंह, और गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर वन विभाग, प्रशासन, टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
विधायक सविता महतो ने कहा कि वन विभाग और झारखंड सरकार की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। इससे हम अपने पारंपरिक वन्यजीवों की रक्षा के साथ-साथ आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

पुरुष वर्ग के विजेता

रवि कुमार पाल – लखनऊ, उत्तर प्रदेश
रोहित सरोज – उत्तर प्रदेश
अक्षय कुमार – उत्तर प्रदेश
गणेश कुमार – उत्तर प्रदेश
मुकेश कुमार – राजस्थान
(महिला वर्ग के विजेताओं की जानकारी प्रकाशनाधीन है

पुरस्कार एवं सम्मान

दौड़ में मेंस और विमेंस दोनों श्रेणियों में प्रथम से लेकर पांचवें स्थान तक के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

गज परियोजना के उप निदेशक सबा आलम अंसारी ने बताया कि वन विभाग दलमा क्षेत्र में हाथियों के प्राकृतिक गलियारे, जल स्रोत, और खाद्य उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल लोगों में हाथियों के प्रति सहानुभूति और समझ विकसित होगी, बल्कि दलमा क्षेत्र के इको-पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी का सहयोग

इस कार्यक्रम में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी ने तकनीकी सहयोग एवं आयोजन प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। संस्था ने दौड़ के दौरान पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टरों, बैनरों और ऑडियो संदेशों के माध्यम से हाथियों की महत्ता को रेखांकित किया.

रन फॉर गजराज’का आयोजन कर दिया संदेश

‘रन फॉर गजराज’ केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण के लिए जनसहभागिता का एक सशक्त माध्यम बना। प्रतिभागियों और स्थानीय नागरिकों ने आयोजन को सराहा और भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन किए जाने की मांग की। जमशेदपुर में वन्यजीव संरक्षण, जन-जागरूकता व पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में वन विभाग द्वारा की गई अनूठी पहल एक सराहनीय प्रयास है। जानकारों का कहना है किं आयोजन दलमा क्षेत्र को वन्यजीव संरक्षण के एक मॉडल क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे वन विभाग की पहल को नई पहचान और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी को नया मंच मिला है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *