सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की नई कार्यकारिणी का गेट टूगेदर, विकास की रफ्तार होगी और तेज़ – अभिषेक अग्रवाल गोल्डी
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SCCI) के टर्म 2025-2027 की नई एग्जीक्यूटिव कमिटी का परिचय समारोह और पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यकारिणी के चाइनीस सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का कार्यक्रम आज बिष्टुपुर स्थित चैंबर कार्यालय में आयोजित किया गया. इस मौके पर विजयी टीम केडिया के नए सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया.

चेंबर को उन्नति की ऊंचाइयों पर ले जाना लक्ष्य
कार्यक्रम में उपस्थित SCCI के वाइस प्रेसिडेंट (PRW) अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने अपने संबोधन में कहा कि
“पिछले टर्म 2023-2025 के दौरान संगठन में जो निरंतर विकास कार्य हुए, उनसे सीख लेते हुए आने वाले कार्यकाल 2025-2027 में हम और तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। हमारा लक्ष्य चैंबर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है.”
कार्यक्रम में कई पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन के विकास के लिए मिलजुलकर काम करने का संकल्प लिया.
प्रशासन और पुलिस के कार्यों से व्यापारी संतुष्ट : मानव केडिया
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नए अध्यक्ष मानव केडिया ने भी अपने अभिभाषण में कहा कि वे पिछले कमेटी में बातौर जनरल सेक्रेटरी काम कर चूके है । उन्हें काम करने का अनुभव है। इस टर्म में वे संजिंदगी के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के विकास और उन्नति के लिए काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में मानव केडिया ने कहा कि व्यापारियों को अपने कार्यों में किसी तरह की परेशानी आने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स उनके निदान का हर संभव उपाय करेगा उन्होंने प्रशासन और पुलिस के सहयोग के प्रति भी अपना समर्थन और संतोष व्यक्त किया।
