ताजा खबरें

स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि ‘दैनिक जागरण’ के संपादक ने किया

श्री दर्पण न्यूज़,जमशेदपुर : गुरुवार को स्वदेशी मेले की सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के संपादक उत्तम नाथ पाठक एवं विशिष्ट अथिति महिला चिकित्सक डॉक्टर विनीता सहाय जी द्वारा किया गया। सत्र की अध्यक्षता सी बी एम डी की झारखण्ड बिहार की प्रमुख मंजू ठाकुर, संचालन अनीता शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन मंच की महानगर महिला विभाग की प्रमुख कंचन सिंह ने किया।

देश में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें: पाठक

स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का महत्व के बारे में बताते हुए मुख्य अथिति उत्तम नाथ पाठक जी ने कहा कि अपने हम यहाँ की बनी चीज़ों का उपयोग करें। यदि आप उत्पादन करते भी हैं लेकिन उसका उपयोग स्वयं नहीं करते, तो वह उत्पादन अधूरा रह जाता है। भारत जैसा विशाल राष्ट्र, जिसकी जनसंख्या इतनी बड़ी है — यह हमारे लिए एक चुनौती नहीं, बल्कि हमारी सबसे बड़ी शक्ति और सामर्थ्य है। ज़रूरत है इसे सकारात्मक रूप में उपयोग करने की।

हम सिर्फ कार्यक्रमों और आयोजनों में स्वदेशी के प्रचार-प्रसार तक सीमित न रहें। हमें अपने दैनिक जीवन में भी स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। ऐसा करने से भारत में बने उत्पादों को इतना बड़ा बाज़ार मिलेगा कि उन्हें विदेश भेजने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। हम “वोकल फ़ॉर लोकल” बने और स्थानीय उत्पादों का सम्मान करें।

बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन बनाएं

“वोकल फ़ॉर लोकल” का अभियान इसी उद्देश्य से चलाया गया था — कि हम अपने स्थानीय और विशिष्ट उत्पादों की ब्रांडिंग करें।

हर ज़िले के अपने अनूठे उत्पाद हैं — जैसे कुचाई सिल्क, पाटकारी (घाटशिला) की कला आदि। ये चीज़ें अन्यत्र कहीं नहीं मिलतीं और अत्यंत उत्कृष्ट मानी जाती हैं।लेकिन साथ ही ज़रूरी है कि हम अपने उत्पादों को बाज़ार की माँग के अनुरूप भी बनाएँ। उदाहरण के लिए, पहले खादी के कपड़े सिर्फ नेताओं या पारंपरिक लोगों तक सीमित थे। आज उन्हें आधुनिक रूप देकर ही वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया

 

कार्यक्रम में 16 स्कूल से आये बच्चों ने देश भक्ति गीतों में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जे के एम राजू, अशोक गोयल, पंकज सिंह अमर सिंह गुरजीत सिंह अभिषेक बजाज राजपति देवी मधुलिका मेहता मुकेश ठाकुर के अलावा अधिक संख्या में स्वदेशी समर्थक उपस्थित रहे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *