स्वर्गीय रामदास सोरेन राजनीतिज्ञ से बड़े समाजसेवी : विकास सिंह, समाजसेवी
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : शहर के जाने-माने समाज सेवी और के. के. बिल्डर के मालिक विकास सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक बड़े समाजसेवी थे। समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े होने के कारण वे उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं। रामदास सोरेन समाज सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे। विकास सिंह ने कहा कि कई मौको पर उन्हें रामदास सोरेन के साथ काम करने का अवसर मिला है।
गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने का व्यक्तिगत तौर पर खर्च वहन किया
विकास सिंह ने कहा कि कई मौके पर उन्होंने देखा है कि रामदास सोरेन अपने व्यक्तिगत कोष से वैसे गरीब बच्चों को पढ़ने लिखने का खर्च दिया करते थे जिनके माता-पिता अपने बच्चों के पढ़ाने लिखाने का खर्च वहन नहीं कर सकते थे। इतना ही नहीं अगर कोई मेधावी लेकिन गरीब बच्चा बाहर पढ़ रहा है लेकिन उसके माता-पिता के पास अपने बच्चों को पढ़ने लिखने के संसाधन नहीं हैं तो वैसे बच्चों का भी वे निजी तौर पर खर्च वहन करते थे। विकास सिंह ने कहा कि ऐसे राजनीतिज्ञ आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते हैं।
एक कुशल और संवेदनशील राजनीतिज्ञ
विकास सिंह ने कहा की रामदास सोरेन कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। उनका व्यक्तित्व शानदार और संवेदनशील था। रामदास सोरेन का असमय चला जाना उनकी व्यक्तिगत क्षति है। हम यह कह सकते हैं कि झारखंड ने एक अपना उपयोगी और बहुमूल्य राजनेता के साथ-साथ समाजसेवी भी खो दिया है। विकास सिंह ने कहा कि आज राजनीति में सेवा का भाव समाप्त हो गया है और सेवा की जगह दोहन ने ले लिया है, जो राजनीति की परिधि में नहीं आता। विकास सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है की सोमेश सोरेन भी अपने पिता के पदचीन्हों पर चलने वाले व्यक्ति हैं। रामदास सोरेन से व्यक्तिगत संबंध होने के कारण वे रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन द्वारा नामांकन का परचा दाखिल करने के मौके पर वे गए थे।
