भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह कल ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा घोड़ा बांध स्थित अपने आवास पर किए जाने वाले काली पूजा समारोह और भोग ग्रहण किए जाने वाले कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह कले ने हिस्सा लिया और आगंतुकों की अगवानी की। इस दौरान काले ने अपने वक्तव्य में कहा की अर्शे से अर्जुन मुंडा की आवाज पर काली पूजा समारोह पूर्वक मनाया जाता है और वह इसमें भाग लेते हैं। उन्होंने इस मौके पर काली पूजा के साथ-साथ पवित्रता के महापर्व छठ की भी लोगों को शुभकामनाएं दी।
गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान देखकर उन्हें खुशियां मिलती है : अमरप्रीत सिंह काले
उल्लेखनीय है कि राजनीति से अधिक समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेने वाले अमरप्रीत सिंह छठ और दीपावली के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हैं और गरीब परिवारों के बीच मिठाइयां और पटाखों के साथ-साथ छठ पूजा करने वाले परिवारों के लिए प्रसाद का भी वितरण करते हैं। श्री काले ने कहा कि गरीब परिवारों के चेहरे पर मुस्कान देखकर उन्हें काफी सुकून मिलता है।
