भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों आदिवासी, कहा – भाजपा ही घाटशिला का विकास कर सकती है
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी घाटशिला उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। जमीनी स्तर के रुझान बताते हैं कि झामुमो के इस किले की दीवारें दरक रही हैं, और हर दिन आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा घाटशिला में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर : चम्पाई सोरेन
पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन के नेतृत्व में हर दिन कई गांवों के ग्राम प्रधान एवं सभी ग्रामीण भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। इसी क्रम में कल झाटीझरना पंचायत के दर्जनों गांवों के लोगों ने भाजपा का दामन थामा। आज घाटशिला विधानसभा के गुड़ाबांधा प्रखंड के विभिन्न गाँवों के सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसमें कई गांवों के पारंपरिक ग्राम प्रधान/ मांझी बाबा भी शामिल रहे। इन ग्रामीणों ने बताया कि घाटशिला क्षेत्र में कई वर्षों से हम लोग विधायक एवं मंत्री बनाते रहे, लेकिन उन्होंने घाटशिला के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया। हर गांव- मोहल्ले में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि भाजपा घाटशिला में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है, और कई दशकों से ठगी जा रही वहां की जनता अब समझ चुकी है कि सिर्फ भाजपा ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि घाटशिला के फूलपाल, जुगीशोल, बेदिया समेत कई स्थानों पर आदिवासी समाज एवं सरकारी जमीनों पर बांग्लादेशी घुसपैठिए कब्जा कर चुके हैं। समाज का अस्तित्व बचाने के लिए आदिवासियों एवं मूलवासियों को एकजुट होने की जरूरत है।
निर्दोष आदिवासियों को दम भर पिटवाओ, गलती विपक्ष की : चम्पाई सोरेन
चाईबासा में हुई लाठी चार्ज की घटना को राज्य सरकार की बर्बरता करार देते हुए पूर्व सीएम ने तंज कसा – “सरकार आपकी, आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज आप करवाओ, उन्हें दम भर पिटवाओ, आंसू गैस फायर आप करवाओ, फर्जी FIR आप करवाओ, लोगों को जेल आप भेजो… और गलती विपक्ष की? जनता को बेवकूफ बनाना बंद करो।”
सिद्धू कान्हू के वंशज भी शामिल हुए भाजपा में
ज्ञात हो कि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के प्रचार अभियान में वीर सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल हो चुके हैं, जिन्हें युवाओं का अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा है।
आज इस अभियान में संथाल परगना से आए “देश परगना” सूरजू टुडू भी शामिल हुए। उन्होंने आदिवासी समाज को जागरूक होकर “अपने समाज, अपनी विरासत एवं अपने अस्तित्व” को बचाने के लिए भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को वोट देने की अपील की। उन्होंने चेताया कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं रोका गया, तो जिस प्रकार पाकुड़ में आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो चुका है, वैसे ही यहां भी हो जायेगा।
