ताजा खबरेंराजनीति

महागठबंधन के उम्मीदवार सोमेश सोरेन की एक तरफ जीत सुनिश्चित : कुणाल षाडंगी 

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का प्रचार प्रसार धीरे- धीरे जोर पकड़ने लगा है। मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन और एनडीए के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के बीच है। एक ओर जहां एनडीए के प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय स्तर के नेता पहुंच रहे हैं, वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में स्टार प्रचारक की भूमिका राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निभाएंगे।

महागठबंधन के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा कल

सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड कोईलासूत के मार्शल गांव में दिन के 1:00 बजे आयोजित होने जा रही है। इसकी जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में महागठबंधन के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने पत्रकारों को दी। इस मौके पर कुणाल सारंगी ने कहा कि एनडीए के पास ना कोई विजन है, ना कोई प्लानिंग है और ना कोई पॉलिसी है। राज्य में एनडीए की सरकार रहते हुए कोई कार्य धरातल स्तर पर नहीं किए गए। जबकि वर्तमान सरकार अपने कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है। कुणाल सारंगी ने कहा कि हम 56 लाख महिलाओं को मैया सम्मान योजना के तहत ढाई हजार रुपए प्रति माह दे रहे हैं। इसके अलावे 200 यूनिट बिजली फ्री, किसानों की ऋण माफी, बिना ब्याज के किसानों को कृषिगत कार्यों के लिए ऋण की व्यवस्था, फसल बीमा योजना को लागू करने की योजना जैसे तमाम कार्यों को गिनाते हुए कुणाल सारंगी ने कहा कि हमने कार्य किया है।

राज्य की वर्तमान सरकार के कार्यों से राज्य की करोड़ जनता लाभान्वित : कुणाल सारंगी

हमारे कार्यों से राज्य की करोड़ों जनता को प्रत्यक्ष और परोक्ष लाभ हुए हैं। इसलिए हमारी जीत एक तरफ सुनिश्चित है।

Share This News