पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए मतदान 14 दिसंबर को, उम्मीदवार मुकेश मित्तल ने अपनी उपलब्धियां गिनाई, अधूरे कार्यों को पूरा करने का वायदा किया
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए आगामी 14 दिसंबर, 2025 को मतदान होगा। यह चुनाव सत्र 2026-28 के लिए हो रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक वोटिंग के माध्यम से सम्पन्न कराई जाएगी।
वर्तमान अध्यक्ष मुकेश मित्तल इस बार भी उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मुकेश मित्तल ने दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान मारवाड़ी समाज और व्यापारी वर्ग के हित में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। उनके नेतृत्व और भावी संकल्पों से जुड़े प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
सामाजिक एकता के लिए संकल्पित प्रयास
समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर आपसी विश्वास बढ़ाने, विवाद कम करने और भाईचारा मजबूत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
जिला पंचायत समिति का गठन
परिवारिक एवं घरेलू विवादों के त्वरित समाधान के लिए जिला पंचायत समिति का गठन किया जाएगा ताकि सदस्यों को शीघ्र न्याय मिल सके। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए आधुनिक मैट्रिमोनियल ग्रुप
टेक्नोलॉजी आधारित उन्नत मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा, जिससे परिचय पत्र और जानकारियाँ अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और आसानी से उपलब्ध हों।
जिला स्तर पर समाज का कार्यालय
समाज की सभी शाखाओं एवं गतिविधियों का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु एक जिला कार्यालय स्थापित किया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने हेतु फ्री कंप्यूटर क्लासेस एवं डिजिटल स्किल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाज की आवाज़ को प्रशासनिक मंचों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जाएगा।
जिला स्तर पर संगठनात्मक विस्तार का संकल्प
समाज को 2000 से अधिक सदस्यों तक विस्तार देने एवं 4 नई शाखाओं के गठन का लक्ष्य रखा गया।
युवाओं को रोजगार-उन्मुख कौशल सिखाने के लिए विभिन्न स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का संकल्प प्रकट किया गया।
संवाददाता सम्मेलन का समापन — समाज की पुकार पर प्रतिबद्धता
सम्मेलन के अंत में श्री मित्तल ने कहा
“समाज की सेवा मेरा धर्म है। संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी कार्य करता रहूंगा।”
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सभी प्रेस प्रतिनिधियों के माध्यम से समाज के सदस्यों से निवेदन करता है कि वे 14 दिसंबर 2025 को आयोजित लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और समाज की एकता, प्रगति एवं सशक्त भविष्य के लिए उचित नेतृत्व का चयन करें।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य, पदाधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे, और कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
प्रेस वार्ता में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, प्रांतीय संगठन महामंत्री सुरेश सोंथालिया, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, झरिया शाखा अध्यक्ष राकेश अलिहवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक दीपक भालोटिया, पवन अग्रवाल, विश्वनाथ शर्मा, राम रत्न खण्डेलवाल, किशोर गोलछा, कौशल जोशी, सुशील शर्मा (अधिवक्ता), राजेश शर्मा, रामजी शर्मा, स्वाति अग्रवाल, संगीता शर्मा, आकाश शाह, सुनील सोंथालिया, मनोज चेतानी, संजय भोलिका, दिलीप गोयल, पवन अग्रवाल ( पप्पी), नवीन अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, कैलाश केवाल्का, धर्म चंद्र पोद्दार, लाला मुनका, अंकुश जवानपुरिया, रतन सहरिया, संतोष अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, राखी शर्मा, महेश छापोलिया, विमल हरूपका, संतोष अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, उषा शर्मा, गायत्री शर्मा, मेनका शर्मा, विकास सिंघानिया, राजेश शर्मा, विजय गोयल, रमेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, शरत अग्रवाल आदि मौजूद थे.
