ताजा खबरें

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर मुकेश मित्तल ने जीत का परचम लहराया, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश शर्मा उर्फ लिपू शर्मा को 46 मतों के अंतर से परास्त किया, तीसरा स्थान विवेक चौधरी को मिला

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मुकेश मित्तल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेश शर्मा उर्फ लिपू को 46 मतों के अंतर से परास्त किया है. केवल अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। विजेता प्रत्याशी मुकेश मित्तल को कुल 413 मत मिले, जबकि उपविजेता सुरेश शर्मा उर्फ लिपू को 367 मत प्राप्त हुए ।तीसरा स्थान पाने वाले विवेक चौधरी को 365 मतों से संतोष करना पड़ा।

आरंभ से ही मुकेश मित्तल ने बढ़त बना ली

करीब 1 घंटे तक चले मतों की गिनती में शुरू से ही मुकेश मित्तल अपने प्रतिद्वंदियों से आगे रहे। चुनाव पदाधिकारी सुरेश कुमार देबूका, सुरेश कुमार अग्रवाल और श्रीराम सरोज द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन में कुल वोटरों की संख्या 1412 है। जिसमें 1148 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल 81 फ़ीसदी मतदान हुआ।

मतदान सुबह 9:00 से आरंभ होकर शाम 5:00 तक चला, रात 8:30 बजे परिणाम की घोषणा हुई

इसके पहले निर्धारित समय के अनुसार मतदान सुबह 9:00 बजे आरंभ हो गया था और शाम 5:00 बजे तक मतदान चला। शाम 6:00 बजे से मतपेटियों के वैलेट पेपर क्रमवार किए जाने लगे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद 8:30 बजे रात अंतिम रूप से परिणाम की घोषणा कर दी गई।

जीत की घोषणा के साथ मुकेश मित्तल को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया

मुकेश मित्तल को विजेता घोषित किए जाने के साथ ही उनके समर्थक खाटू श्याम का नारा लगाने लगे. काफी गहमा गहमी के बीच मुकेश मित्तल के समर्थकों ने नारेबाजी के साथ-साथ उन्हें फूल मालाओं से लिद दिया और खाटू श्याम नाम से जयकारे लगाये जाने लगे। बैंड बाजों के साथ मुकेश मित्तल ने जलाराम भवन कैंपस में स्थित लक्ष्मी नारायण के मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान की आरती की गई। माला समर्पित किया गया और भोग वितरित किए गए. साथ ही आतिशबाजी शुरू हो गई। पटाखे की गूंज से पूरा आसमान रंगीन हो गया। इस तरह दो दिनों की चुनावी गहमा गहमी के बाद आज परिणाम की घोषणा के साथ चुनाव की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई।

Share This News