ताजा खबरें

संजीव सरदार : एक उत्कृष्ट और सजग जनप्रतिनिधि

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : बैठक के बाद औपचारिक बातचीत में विधायक संजीव सरदार के प्रतिनिधि और झारखंड कला संस्कृति मंच के अध्यक्ष संजीव बनर्जी उर्फ टुबई ने उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने संजीव सरदार को एक सजग और उत्कृष्ट जन्म प्रतिनिधि करार दिया।

टुबई ने बताया की पोटका क्षेत्र में जिस सक्रियता के साथ विधायक विकास के हर कार्यों की समीक्षा करते हैं और उस पर एक्शन लेते हैं वह काबिले तारीफ है। इतनी सक्रियता और गंभीरता कम विधायकों में देखी जाती है। उनके काफी करीब रहकर मैंने उनकी मेहनत और लगन को देखा और जाना है। वे अपने क्षेत्र में किए जा रहे सरकारी विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं। अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता के संपर्क में रहते हैं और उनका विचार जानते हैं। जनहित के मुद्दों को लेकर वे सजग और सक्रिय रहते हैं। लापरवाही दिखे तो कार्रवाई भी करते हैं।

Share This News