घाघीडीह में वर्षों पुरानी सड़क मांग पूरी 24 लाख की लागत से बनेगी सड़क, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत घाघीडीह जेल से टीआरएफ कॉलोनी होते हुए बस्ती तक वर्षों से लंबित पीसीसी सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग आखिरकार पूरी हो गई। पोटका विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयासों से इस सड़क को स्वीकृति मिली और शनिवार को विधायक द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हुए शिलान्यास किया गया।
स्थानीय जनता को मिलेगा सीधा लाभ
इस पीसीसी सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से उनकी प्रमुख मांग रही थी, जो अब धरातल पर उतरती दिख रही है।
जनता के भरोसे को निभाना हमारी जिम्मेदारी : संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कहा “घाघीडीह क्षेत्र के लोगों की यह सड़क वर्षों पुरानी मांग थी। जनता ने जिस भरोसे के साथ हमें चुना है, उस भरोसे को निभाना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी प्राथमिकता है कि हर बस्ती तक पक्की सड़क, बेहतर सुविधा और विकास पहुँचे। हेमंत सोरेन की सरकार में जनहित के काम तेजी से जमीन पर उतर रहे हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
24 लाख रुपये की लागत से होगा सड़क निर्माण
सड़क निर्माण कार्य की कुल लागत 24 लाख रुपये निर्धारित की गई है। शिलान्यास के अवसर पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमेटी के जगत मार्डी, मनोज नाहा, सण्टु कर्मकार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
