ताजा खबरें

जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल का हुआ समापन, कला और साहित्य के अनूठे संगम के अंतिम दिन पंचायत फेम विधायक जी और पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने बांध दिया समां

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : कला और साहित्य के संगम जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन पंचायत वेब सीरीज फेम पंकज झा उर्फ विधायक जी और पद्म श्री गुलाबो सपेरा ने समां बांध दिया. ‘उड़ता पंजाब’ फेम फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे और अभिनेता पंकज झा से बेबाक संवाद में जहां अभिषेक चौबे ने फिल्म जगत की तल्ख सच्चाइयों व चुनौतियों पर चर्चा की, वहीं पंकज झा ने बेबाक तरीके से बात रखते हुए कहा कि सिनेमा को बंद कर देना चाहिए, इसने नुकसान ही किया है.

लकीरों में छुपा सच, हिंदी कार्टून की ताकत

‘लकीरों में छुपा सच–हिन्दी कार्टून की ताकत’ परिचर्चा में मशहूर कार्टूनिस्ट आबिद सुरती (ढब्बू जी कार्टून के जनक) और मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि कैसे पिछले कुछ सालों में कार्टूनिस्ट का काम जोखिमपूर्ण हो चला है. इस परिचर्चा में कार्टून, पोर्ट्रेट और कैरिकेचर के फर्क के बारे में बताया गया.

कार्यक्रम के एक सत्र में जनजातीय चित्रकारी में अलग मुकाम बना चुके मशहूर आर्टिस्ट मनीष पुष्कले और भज्जू सिंह श्याम ने कैनवास के रंग पर परिचर्चा करते हुए जनजातीय चित्रकारी को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की बात कही. इस चर्चा में इस बात पर बल दिया गया कि सृजन के लिए एक जुनून की जरूरत होती है, जो खोनी नहीं चाहिए. इस परिचर्चा से पहले चित्रकारी पर वर्कशाॅप का भी आयोजन हुआ जिसमें आकांक्षा सिंह और पुनीता मिश्रा ने भाग लिया.

पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ धर्म पर भी हुई परिचर्चा

कार्यक्रम के अंतिम दिन पर्यावरण संरक्षण से लेकर ब्रेकिंग न्यूज और रील्स पर तो गणमान्य लोगों ने चर्चा की ही, साथ ही धर्म पर भी उल्लेखनीय चर्चा हुई.

कार्यक्रम के समापन समारोह में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता बतौर मुख्य तिथि पहुंचे. वही पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय, टाटा स्टील के काॅरपोरेट सर्विसेज के वीपी डीबी सुंदर रामम बतौर अतिथि शामिल हुए. समापन समारोह में पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कालबेलिया नृत्य के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Share This News