ताजा खबरेंधर्म

तख्त श्री हर मंदिर जी पटना साहिब कैंपस में शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की शहादत किसी न किसी रूप में यादगार बनाए जाने का प्रस्ताव पास

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : रंगरेटा महासभा झारखंड के अध्यक्ष मनजीत सिंह रंगरेटा एवं उनकी टीम द्वारा एग्रीको मैदान में आयोजित शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की शहादत एवं अन्य शहीदों को समर्पित दो दिवसीय धार्मिक समागम का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में पंजाब से आए शहीद बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट के पदाधिकारी कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई सुखविंदर सिंह बटाला, बीबी राजेंद्र कौर,कथा वाचक भाई मलकीत सिंह ने कीर्तन एवं कथा से संगत को निहाल किया।

इस विशेष मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह एवं कई अन्य गनमान्य लोग उपस्थित थे।

शहीदों को समर्पित इस भव्य धार्मिक समागम में संगत की उपस्थिति जन सैलाब जैसा नजारा देखा गया।

कड़ाके की ठंड भी नहीं रोक पाई समागम को

संगत को कड़ाके की ठंड भी नहीं रोक पाई इस समागम में सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीया धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल सभी स्त्री सत्संग सभाएं सभी नौजवान सभाएं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने संगत के सामने प्रस्ताव रखा की तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब कैंपस में शिरोमणि शहिद बाबा जीवन सिंह जी की किसी न किसी रूप में यादगार बननी चाहिए जिसका उपस्थित सभी लोगों ने बोले सोहन निहाल सत श्री अकाल के जांगरे के बीच इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया और इस प्रस्ताव को पटना साहिब कमेटी को लिखित रूप से भेजने का निर्णय लिया गया रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपेक्षा से अधिक संगत का सहयोग मिला जिससे हमारी टीम का मनोबल काफी बड़ा है और भविष्य में भी हर वर्ष इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

Share This News