ताजा खबरें

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का क्रिकेट महोत्सव 10–11 जनवरी को

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (JCAS) द्वारा दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग की औपचारिक घोषणा आज चैंबर भवन, जमशेदपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई।

यह दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 10 एवं 11 जनवरी 2026 को ट्यूब मेकर्स क्लब ग्राउंड, टेल्को में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के बीच स्वास्थ्य, खेल भावना, आपसी सौहार्द एवं सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।

टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर

इस टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर हैं चंदूलाल भालोटिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं भालोटिया ग्रुप। वहीं को-स्पॉन्सर के रूप में द नेल लॉफ्ट, कुलदीप सन्स ज्वेलर्स, होटल रेडिसन तथा P&M हाई-टेक सिटी सेंटर इस आयोजन से जुड़े हुए हैं।

इस वर्ष JCAPL में 6 पुरुष टीमें एवं 2 महिला टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों का स्वामित्व जमशेदपुर के विभिन्न चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा किया गया है, जो इस आयोजन में CA समुदाय की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व को दर्शाता है।

27 दिसंबर को खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया हुई पूरी

टीमों के संतुलन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए 27 दिसंबर को एक सुव्यवस्थित खिलाड़ी चयन प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसके माध्यम से प्रत्येक टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर इवेंट डायरेक्टर CA सुगम सरायवाला ने कहा,

“JCAPL केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अपने व्यावसायिक कार्यों से अलग हटकर एक साझा मंच पर लाने का प्रयास है। पिछले संस्करण की सफलता के बाद JCAPL 2.0 को और अधिक संगठित, अनुशासित एवं बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों, उनके परिवारों एवं दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव सिद्ध होगा।

प्रेस वार्ता में कई सदस्य रहे मौजूद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में JCAS के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें CA मनीष मूनका (अध्यक्ष), CA शिव चौधरी (सचिव), CA विनीत मेहता (कोषाध्यक्ष), CA रमाकांत गुप्ता, CA संजय गोयल, CA आनंद अग्रवाल, CA कशेलेंद्र दास, CA राकेश रोशन झा, CA धीरज प्रसाद, CA दया शंकर, CA रवि कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

आयोजकों ने बताया कि JCAPL अब JCAS का एक प्रमुख वार्षिक खेल आयोजन बन चुका है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं उनके परिवारों के बीच आपसी जुड़ाव, खेल भावना और सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करता है। JCAS ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों, टीम ओनर्स, खिलाड़ियों, स्वयंसेवकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उपरोक्त जानकारी प्रेस संयोजक CA रवि गुप्ता एवं इवेंट डायरेक्टर CA सुगम सरायवाला द्वारा साझा की गई।

Share This News