बिना टेस्टिंग के ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत नहीं होगा, पुराने और जर्जर वाहनों का ऑनर बुक रद्द करेगी सरकार : दीपक बिरुआ
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड में बिना टेस्टिंग के लाइसेंस नहीं बनेगा। लाइसेंस के लिए टेस्टिंग देना अनिवार्य होगा। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की यह भी एक वजह है कि अनट्रेंड लोगों को डीटीओ ऑफिस से लाइसेंस निर्गत कर दिया जाता है। ऐसे लोग सड़कों पर वाहन चलाते हैं और एक्सीडेंट होता है। इसके अलावा जर्जर और पुराने वाहन जो रोड पर चल रहे हैं उनकी सूची तैयार की जाएगी और जांच कर ऐसे वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उपरोक्त बातें राज्य के भूमि सुधार राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने जमशेदपुर सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही।
दीपक बिरुआ दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल क्रिकेट 2026 के उद्घाटन के मौके पर जमशेदपुर पहुंचे थे। मंत्री ने बताया की वाहनों की अधिकता, जर्जर और रिजेक्ट वाहनों का रोड पर चलना खासकर पिकनिक के दिनों में अनियंत्रित होकर नशे की हालत में वाहन चलाना जैसी हरकतें दुर्घटना का मुख्य कारण है। मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चुस्त दुरुस्त है। जहां भी परिवहन और राजस्व विभाग में कमियां हैं उनको चिन्हित कर उसमें सुधार के लिए मंत्रालय कम कर रहा है। यही वजह है कि पिछले वर्षों की तुलना में दुर्घटनाएं बहुत कम हुई है और दुर्घटनाओं का औसत कम रहा है। उन्होंने कहा की ऐसे पुराने वाहन जो स्थानीय स्कूलों के अधीन चलाए जाते हैं उनकी भी जांच कर और उसे रिजेक्ट किए जाने का काम किया जाएगा।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची क्रिकेट टीमों का उत्साहवर्धन किया मंत्री ने
इसके पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल क्रिकेट मैच के दौरान अपने संबोधन में मंत्री दीपक बिरुआ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्वयं भी बल्ले से हाथ आजमाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का चलन था। क्रिकेट नहीं खेले जाते थे। इसलिए वह बचपन से फुटबॉल के अच्छे प्लेयर रहे हैं। लेकिन कभी कभार क्रिकेट भी खेलने का मौका मिल जाया करता था। यही वजह है कि हाथ आजमाने के दौरान मंत्री ने कुछ आकर्षक और शानदार शॉट लगाए।
कल होगा समापन
क्रिकेट मैच का कल समापन है। इस पूरे दो दिनों के सीरीज में पूर्वी सिंहभूम जिला की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों के प्लेयर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता के नेतृत्व में बने हैं। पूरी तरह से यह एक इंटरटेनमेंट का खेल है। शिबू सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर इसका आयोजन किया जा रहा है और यह निकट भविष्य में भी होता रहेगा. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
