ताजा खबरें

मनरेगा का नाम बदलने और उसमें काम करने वाले मजदूरों के काम के घंटे कम किए जाने के खिलाफ कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन: बलजीत सिंह बेदी

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शनिवार कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में हुई बैठक के बाद पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और उसके तहत मिलने वाले काम के घंटे घटाए जाने का कांग्रेस विरोध करेगी। राष्ट्रव्यापी, राज्य स्तर, जिला स्तर पर किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है। जमशेदपुर में कल संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसी नेता धरना देंगे। आगे भी योजना वध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडे भी बैठक में हुए शरीक

बैठक में प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परविंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांग्रेस करेगी मनरेगा बचाओ संग्राम

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पर्यवेक्षक बलजीत सिंह बेदी एवं जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन प्रारंभ किया है। इस अभियान का उद्देश्य संवैधानिक कार्य के अधिकार की रक्षा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा की सुरक्षा तथा ग्राम पंचायत के अधिकारों और ग्रामीण श्रमिकों के हितों की रक्षा करना है। इसी अभियान के तहत एआईसीसी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सुनिश्चित किया है कि आंदोलन के दौरान पंपलेट का वितरण, फैक्ट शीट, ग्राम सभा हेतु प्रस्ताव का प्रारूप तथा विस्तृत कार्य सूची सम्मिलित है। उनका सावधानी पूर्वक क्रियान्वयन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पंचायत स्तर तक कार्य योजना में शामिल है।

डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरना से होगी आंदोलन की शुरुआत

आगामी 11 जनवरी को धरना कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष साकची पुराना कोर्ट के पास जिला स्तर पर आयोजित होगी, आगामी 12 जनवरी से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर जनसंपर्क, ग्राम पंचायत में चौपाल और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस चरण के दौरान माननीय कांग्रेस अध्यक्ष तथा माननीय नेता प्रतिपक्ष के पत्र ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और मनरेगा श्रमिकों तक पहुंचायि जाएंगे साथ ही विधानसभा स्तर पर नुक्कड़ सभा और पर्चा वितरण भी किया जाएगा, आगामी 30 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जाएंगे। जिनमें अहिंसा संवैधानिक मूल्यों और काम के अधिकार पर जोर दिया जाएगा। आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी के दरम्यान जिला स्तरीय मनरेगा बचाव धरना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित किए जाएंगे।

Share This News