आदित्य साहू के नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त व संघर्षशील बनेगा : काले
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी, झारखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, अनुशासित एवं जनसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित स्वरूप में कार्य करेगा।
श्री काले ने कहा कि आदित्य साहू के साथ मेरा लंबा संगठनात्मक अनुभव रहा है । उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और कर्मठ कार्यशैली पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। उनके नेतृत्व में झारखंड भाजपा न केवल संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी, बल्कि जनसरोकारों के मुद्दों पर असरदार ढंग से आवाज़ उठाएगी।
गांव गांव तक पहुंचेगा संगठन का बिस्तारीकारण
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आदित्य साहू के मार्गदर्शन में संगठन का विस्तार गांव–गांव तक पहुँचेगा, कार्यकर्ताओं में नया उत्साह संचारित होगा और भाजपा की नीतियों, सिद्धांतों एवं राष्ट्रहित के संकल्पों को जनता तक और अधिक प्रभावी ढंग से पहुँचाया जाएगा।
श्री काले ने कहा कि आने वाले समय में संगठन जनसेवा, सुशासन और विकास के एजेंडे को लेकर पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और झारखंड में भाजपा एक निर्णायक शक्ति के रूप में और सुदृढ़ होकर उभरेगी।
