Event More News

पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई मजदूर की मौत के मामले में तीन सदस्यीय जाँच टीम पहुंची बागबेड़ा

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर :  बागबेड़ा में पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की हुई मौत के मामले में तीन सदस्यीय जॉच टीम आज प्रधान टोला घटनास्थल पहुंची और घटनाक्रम की गहन जांच की. पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई की मापी भी की गई. स्थानीय और वहां घटना के वक्त मौजूद लोगों से भी पूरी घटना की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि सोमवार को  उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इसको लेकर एक तीन सदस्यीय जॉच टीम बनाई और जॉच टीम को 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा। उसी सिलसिले में जांच टीम आज बागबेड़ा घटनास्थल पर पहुंची और गहन जॉच की।

तीन सदस्यीय टीम में शामिल रहे पदाधिकारी 

मौके पर जाँच टीम में शामिल एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमीरा सोरेन के अलावा जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार, बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ कविता परमार, बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य रूपा देवी, सविता टुडू, मीना आल्डा आदि लोग मौजूद थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *