40 वर्षों की पुलिस सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए pcr में पोस्टेड अजय कुमार मिश्र
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : 40 वर्षों की अपनी अटूट पुलिस सेवा के बाद कम्पोजिट कंट्रोल रुम में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र आज सेवानिवृत्त हो गए । इस मौके पर कंपोजिट कंट्रोल रुम में डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर सचिन कुमार और सब सेक्टर अंशु कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी और औपचारिक रुप से आयोजित एक छोटे से विदाई समारोह में उन्हें माला पहनाकर ओजपूर्ण विदाई दी । इस मौके पर अपने संबोधन में डीएससी मनोज कुमार ठाकुर ने उन्हें एक कुशल और आदेशानुपालक के साथ साथ बेहतर पुलिस अधिकारी बताया। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं और कहा कि श्री मिश्र अपने परिवार के साथ ख़ुशी और शांति पूर्वक अपने जीवन का निर्वहन करें। यही उनकी ईश्वर से प्रार्थना है। इंस्पेक्टर सचिन ने भी उन्हें कुशल पुलिस अधिकारी बताया और उन्हें शुभकामनाएं दी ।
इसके पहले एस आइ अंशु कुमार ने उनके पूरे ४०वर्षो के सर्विस जीवन को रेखांकित करते हुए कहा कि 1984 में पुलिस सेवा में अपना योगदान देने के बाद पटना में अजय कुमार मिश्र आरक्षी के रूप में पद स्थापित रहे।
बिहार विभाजन के बाद अजय कुमार मिश्र झारखंड कैडर में आ गए और झारखंड के कई जिलों में उन्होंने अपना योगदान दिया। वर्ष 2012 में प्रोन्नति पाकर एस आई हुए और झारखंड के कई थानों में पदस्थापित रहे।
गृह मंत्रालय पदक से हुए सम्मानित
वर्ष 2016 में अजय कुमार मिश्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय पदक से भारत सरकार के तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया था। पुलिस सेवा के अंतिम वर्ष में उन्होंने जमशेदपुर सीसीआर में अपना योगदान दिया, जहां से वे आज सेवानिवृत्त हो गए।
इस मौके पर सीसीआर में पद स्थापित पुलिसकर्मी और अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने माला पहनाकर उन्हें विदाई दी।