ताजा खबरें

देशप्रेम और शहीदों के सम्मान का प्रतीक है अखंड तिरंगा यात्रा : अमरप्रीत सिंह काले

श्री दर्पण, जमशेदपुर: आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाली दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नमन परिवार द्वारा न्यू बारीडीह, बारीडीह पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीनियर सिटीजन ग्रुप, परसुडीह, सोपोडेरा एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने सभी से इस ऐतिहासिक यात्रा को भव्य और सफल बनाने का आह्वान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह यात्रा मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि और देश के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “अखंड तिरंगा यात्रा हमारे भीतर राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और तिरंगे के सम्मान की भावना को और अधिक प्रबल बनाती है। यह हम सभी का दायित्व है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर एकजुट होकर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, बल्कि हर नागरिक के हृदय में राष्ट्रप्रेम और तिरंगे के प्रति गौरव को और अधिक सशक्त बनाएं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा का संदेश स्पष्ट है “हम अपने वीर सपूतों की शहादत को कभी नहीं भूलेंगे और अपने देश की गरिमा को सदैव ऊँचा रखने का संकल्प लेंगे।” उन्होंने सभी नागरिकों से इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता हेतु बैठक आयोजित

बैठक के दौरान रघुवंश सिंह, एस.डी. पांडे, एस. आनंद राव, बी.के. सिंह, सत्येंद्र पांडे, कंचन देवी, रितिका श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, संगीता देवी, मोना देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस यात्रा की सफलता का संकल्प लिया और इसमें पूरी निष्ठा से भाग लेने का वचन दिया।

अंत में अमरप्रीत सिंह काले ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह यात्रा केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति हमारी गहरी निष्ठा और बलिदानियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाएं!”

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *