पोटका के सभी 131 पीडीएस दुकानों को मिली 4G ई-पॉस मशीन, विधायक की ग़ैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि मंडल ने किया ईपोस मशीन वितरण
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड सरकार के सार्वजनिक खाद्य वितरण विभाग द्वारा पोटका प्रखंड के समस्त 131 पीडीएस दुकानदारों को 4G ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया। पूर्व में 2G मशीन होने के कारण राशन कार्डधारकों को लेन-देन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए विभाग ने यह महत्वपूर्ण और जनहितकारी कदम उठाया है, जिससे अब राशन वितरण प्रणाली और अधिक पारदर्शी व सुचारु हो सकेगी।
सार्वजनिक खाद्य वितरण विभाग की पहल से 2G से हो रही दिक्कतों से मिलेगी राहत
पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाई भरत सरदार एवं तरुण सरदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और पीडीएस दुकानदारों के बीच ई-पॉस मशीन का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार तकनीकी सुधार कर रही है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों की रही उपस्थित
कार्यक्रम में झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के गणमान्य नेतागण, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने इस पहल को जनहित में अहम बताते हुए झारखंड सरकार एवं पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भूवनेश्वर सरदार,पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनवर अली, महासचिव जितेंद्र गुप्ता, द्वारका प्रसाद गुप्ता,फणीभूषण पाल, भृगु कालिंदी, सागर गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
