ताजा खबरेंEditor's PickEvent More News

अंशु कश्मीर में सम्मानित, मिला ‘भारतीय एकता सम्मान’

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : योग के क्षेत्र में देश विदेश में कई पुरस्कार जीतकर लौहनगरी का नाम रौशन करनेवाले योगपुरुष अंशु सरकार को ‘धरती के स्वर्ग’ कहे जानेवाले कश्मीर में सम्मानित किया गया. वहां उन्हें योग के प्रति समर्पित रहने व इसके माध्यम से लोगों को निरोग रखने के मिशन पर जुटे रहने के लिए ‘भारतीय एकता सम्मान-2025’ प्रदान किया गया. उक्त आयोजन 6 अप्रैल, 2025 को नेचुरो अल्टरनेटिव मेडिकल रिसर्च साइंस फेडरेशन द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेन्टर (एसकेआईसीसी) में किया गया था.

आयोजन में निभाई अहम भूमिका

आयोजन में वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकार्ड्स एवं जेनिथ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी सहयोग किया. सम्मान के रूप में श्री सरकार को ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर वक़्फ़ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने अंशु को सम्मानित किया. इस अवसर पर अन्य अतिथियों में महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंदजी महाराज (श्री पंचायती महानिर्माणी अखड़ा पीठाधीश्वर ब्रह्मामयी कालीबाड़ी, कोलकाता), डॉ. लोकनाथ नाथ, डॉ. राजीव पाल (आयोजक तीनों संस्थान के संस्थापक निदेशक) एवं संतश्री भट्टाचार्य (ब्रांड अम्बेसडर, वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकार्ड्स, सूरत, गुजरात) मौजूद थे.

जमशेदपुर के अंशु ने कश्मीर में लहराया परचम

श्री सरकार के जम्मू कश्मीर में सम्मानित होने पर शहर के कई योग संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है, साथ ही उनके शहर लौटने पर भव्य अभिनंदन समारोह करने की बात कही है.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *