बागबेड़ा में गोली लगने से जख्मी आशीष भगत की कोलकाता में मौत, पांच गिरफ्तार
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : बागबेड़ा फायरिंग में घायल आशीष कुमार भगत की इलाज के दौरान कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। आशीष का इलाज कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में चल रहा था. इलाज।सोमवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन दास और सूरज दास शामिल हैं। इससे पहले कल्लू को पुलिस ने बागबेड़ा से गिरफ्तार किया था। सभी मझगांव में टेपर के किसी रिश्तेदार यहां छिप कर रह रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि शुक्रवार रात आशीष पर फायरिंग की गई थी।