बन्ना गुप्ता ने किया रामगढ़ में ममता देवी के लिए चुनाव प्रचार, बन्ना गुप्ता ने वैश्य समाज से की इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पहले चरण के चुनाव की समाप्ति के पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार की कमान संभाल ली है. इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक के रुप में बन्ना गुप्ता रामगढ़ और धनबाद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. उन्होंने रामगढ़ में आयोजित वैश्य समाज की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग विशेष कर वैश्य समुदाय को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है. वैश्य समुदाय को दिखावा और आडंबर से दूर रहना होगा. हमलोगों को संघर्ष करना होगा.
वैश्य समुदाय को अपनी ताकत पहचाननी होगी
वैश्य समुदाय को अपनी संख्या और ताकत को पहचानना होगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान दिया है. अब हमारा कर्तव्य है कि हमलोग इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी को भारी बहुमत से जितायें. बन्ना गुप्ता ने कहा कि राजनीति में लड़ाई हार और जीत की नहीं होती बल्कि सिद्धांत और विचार, मान और सम्मान की होती है. वैश्य समुदाय के लोग राम मनोहर लोहिया, जमना लाल बजाज, महाराजा अग्रसेन, वीर भामाशाह को मानने वाला समुदाय है. आवश्यकता है कि यह समुदाय अब जागरूक हो कर अपनी राजनैतिक ताकत को पहचाने.
वोटरों से ममता देवी को की जिताने की अपील
इसके लिए हमें एकतरफा वोट करने की आवश्यकता है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की हर माता और बहन के खाते में मईया योजना के 2500/- मासिक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. बन्ना गुप्ता ने रामगढ़ की जनता से अपील की कि भारी बहुमत से ममता देवी को विजयी बनाएं. रामगढ़ में आयोजित वैश्य समाज की सभा में राजेंद्र साहू, अशोक जैन, जमुना साहू, कोलेश्वर प्रजापति, संतोष मोदी, राधेश्याम साहू, डॉ के एन प्रसाद इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में झारखंड वैश्य समाज ने बन्ना गुप्ता का भव्य अभिनंदन किया और वैश्य ह्रदय सम्राट की उपाधि से अलंकृत किया.