चुनावी व्यस्तताओं के बीच बन्ना गुप्ता ने क्रिकेट के मैदान में लगाए खूब चौके छक्के
जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता की बल्लेबाजी देख खिलाड़ी भी बोल उठे ‘वाह बन्ना जी आप तो राजनीति के साथ साथ खेल के मैदान में भी बल्लेबाजी में माहिर हैं.’ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सोनारी एयरपोर्ट छोड़ने के बाद जब बन्ना गुप्ता अपने कदमा आवास की ओर लौट रहे थे. तो रास्ते में एलआईसी ग्राउंड में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. उन्हें देख वे अपनी थकान भूल गए और बल्ला लेकर मैदान में उतर गए. शायद इन्हीं खूबियों के कारण शहर में उनकी अपनी अलग पहचान है.