मानगो,कदमा के कई इलाकों में बन्ना गुप्ता ने पद यात्रा की और जनसंपर्क अभियान चलाया
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बन्ना गुप्ता ने आज मानगो के कई इलाकों में पद यात्रा की और जनसंपर्क अभियान चलाया। तमाम लोगों से उन्होंने मुलाकात की और पंजा छाप पर मोहर लगाकर उन्हें विजई बनाने का अनुरोध किया । पदयात्रा के दौरान बन्ना गुप्ता सहारा सिटी, समता नगर , कुमरूम बस्ती, रिपीट कॉलोनी, आनंद विहार कॉलोनी, हिल व्यू कॉलोनी, गोकुल नगर इत्यादि क्षेत्रों में पदयात्रा की और लोगों से संपर्क किया।
बन्ना गुप्ता ने कदमा इलाके में पदयात्रा की
उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की । बाद में बन्ना गुप्ता कदमा क्षेत्र में पहुंचे और पूरे इलाके में पदयात्रा की। इस दौरान उनके पीछे भारी जानसमूह उमड़ पड़ा और लोगों ने बना गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाए। माताओं और बहनों, बुजुर्गों ने उन्हें विजई होने का आशीर्वाद दिया और फूलों की वर्षा की।