भूमिज समाज ने विधायक संजीव सरदार का किया अभिनंदन
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा में पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा भूमिज जनजाति समुदाय से जुड़े अत्यंत संवेदनशील मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाए जाने के बाद भूमिज समाज ने इसे सराहनीय बताया है। विधायक संजीव सरदार ने सदन में मांग रखी थी कि आगामी 10वीं JTET, JPSC और JSSC की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भूमिज भाषा को पुनः शामिल किया जाए, ताकि भूमिज भाषी छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित न रहें।
भूमिज प्रतिनिधिमंडल ने किया अभिनंदन
सदन में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद भूमिज समाज के प्रतिनिधिमंडल ने तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक संजीव सरदार का धन्यवाद एवं अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संजीव सरदार हमेशा समाज की आवाज बने हैं और उन्होंने भूमिज समुदाय के इस ज्वलंत मुद्दे को मजबूती से विधानसभा में रखा, इसके लिए पूरा समाज उनका आभारी है।
आने वाले समय में भी साथ खड़ा रहेगा समाज
प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि आने वाले वक्त में भी पूरा भूमिज समाज विधायक संजीव सरदार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा, ताकि भूमिज भाषा और समुदाय के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर बलराम सिंह सरदार, हिमांशु सिंह सरदार, मानसिंह सरदार, नकुल सिंह सरदार और फूलचंद सरदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
