भूमिज समाज ने किया विधायक संजीव सरदार का सम्मान
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा में पोटका के विधायक संजीव सरदार द्वारा भूमिज जनजाति समुदाय से जुड़े एक अत्यंत संवेदनशील विषय को मजबूती से उठाए जाने पर भूमिज समाज ने विधायक का अभिनंदन किया। विधायक श्री सरदार ने सदन में यह मांग रखी थी कि आगामी 10वीं JTET, JPSC एवं JSSC सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भूमिज भाषा को पुनः शामिल किया जाए, ताकि भूमिज भाषी अभ्यर्थी अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न हों।
विधायक कार्यालय पहुंचकर जताया आभार
इस मुद्दे के विधानसभा में उठने के बाद आदिवासी भूमिज समाज झारखंड (सा: हाते करम शुशुन गाँवता) के प्रतिनिधिमंडल ने तुरामडीह स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक संजीव सरदार का अभिनंदन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संजीव सरदार लगातार समाज के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाते रहे हैं और भूमिज भाषा से जुड़े इस ज्वलंत विषय को सदन में प्रभावी रूप से रखने के लिए वे बधाई के पात्र हैं।
भूमि समाज विधायक संजीव सरदार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा
प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर में कहा कि आने वाले समय में भी भूमिज समाज विधायक संजीव सरदार के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा, ताकि भाषा, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर सुदर्शन भूमिज, हरीश सिंह भूमिज, रमेश चंद्र सरदार, सुखदेव सरदार, अर्जुन सरदार, राकेश सरदार, गुणराम सरदार एवं सिधेश्वर सरदार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
