प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष, राजनीतिक सफर एवं उपलब्धि पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने लगाई भव्य प्रदर्शनी, सांसद विद्युत महतो ने किया लोकार्पण
श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से शनिवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के संघर्ष, सेवाभाव और राष्ट्र निर्माण की यात्रा को दर्शाती एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बरकुंवर गागराई समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर वर्तमान राजनीतिक स्थिति को दर्शाती हुई प्रदर्शनी में अलग-अलग चित्र के जरिए उनके संघर्षों और राजनीतिक उपलब्धियों के साथ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके लाभ को दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विकसित भारत की झलक
प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण विकसित भारत की झलक है, जिसमें रक्षा, शिक्षा, विज्ञान, कृषि, रोजगार, विदेश नीति और सार्वजनिक विकास जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति को दिखाया गया है। इसमें यह भी दर्शाया गया कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्षमता, वैश्विक प्रभाव और निर्णय शक्ति ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान के रूप में स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री के लिए जन सेवा ही जीवन का लक्ष्य : विद्युत वरण महत्व
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सेवा ही जीवन का लक्ष्य रहा है। राष्ट्र सेवा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की सेवा का भाव बचपन से ही उनके मन में रहा है। उनका जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। विद्युत महतो ने पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की दर्ज़नों जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन मे सकारात्मक बदलाव आया है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संजीव सिंह ने किया।
रविवार को राजस्थान भवन में आयोजित होगा स्वास्थ्य जांच शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे आयोजनों के क्रम में भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा रविवार सुबह 9 बजे से मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई जाएगी। फोर्टिस अस्पताल कोलकाता एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आयोजित होने वाले इस शिविर में न्यूरोलॉजी, नेत्र जांच जेनरल फिजिशियन, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ब्लड प्रेशर, सुगर, ऑर्थोपेडिक, बीएमआई, पीएफटी, पीडियाट्रिक, त्वचा संबंधी अन्य जांच नि:शुल्क की जाएगी और जरूरी दवाइयां भी दी जायेंगी। इस कार्यक्रम के प्रभारी ब्रह्मानंद अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष गुप्ता को बनाया गया है। इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ तमाजीत चक्रवर्ती विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश भास्कर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज सिंह, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जिप सदस्य कुसुम पूर्ति, जिला पदाधिकारी संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, रेणु शर्मा, अनिल मोदी, संजीव सिंह, मिली दास, कृष्णा शर्मा काली, सुबोध झा, प्रेम झा, नीतीश कुशवाहा, मंजीत सिंह, पोरेश मुखी, नीलू मछुआ, रमेश बास्के, उज्ज्वल सिंह, संजीत चौरसिया, किशोर ओझा, बबलू गोप, युवराज सिंह, पवन सिंह, अमित मिश्रा, पवन अग्रवाल, हरिकिशोर तिवारी, रामप्रसाद जायसवाल, चंचल चक्रवर्ती, आलोक वाजपेयी, प्रदीप मुखर्जी, शैलेश गुप्ता, तन्मय झा, चिंटू सिंह, राम सिंह मुंडा, सुमित शर्मा, कृष्णकांत राय, डॉ रानी ठाकुर, मीरा शर्मा, रेणु झा, मिष्टु सोना, मनोज सिंह, गणेश मुंडा व अन्य मौजूद रहे।
