ताजा खबरेंराजनीति

बस मालिकों की समस्या सदन में गूँजी — विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की नियमित बैठकें शुरू कराने की मांग उठाई

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठकें न होने से बस मालिक आर्थिक संकट में: संजीव सरदार

श्री दर्पण, जमशेदपुर: बुधवार को झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में पोटका के विधायक संजीव सरदार ने राज्य के बस मालिकों और परिवहन व्यवस्था से जुड़े एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे को जोरदार तरीके से सदन में उठाया। उन्होंने सदन में बताया कि मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 68 के अंतर्गत गठित झारखंड क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) की बैठकें वर्षों से आयोजित नहीं हो पा रही हैं। राज्य के पाँचों प्रमंडलों में लगातार लंबित बैठकों के कारण परिवहन सेवाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है।

बैठकें न होने से बस मालिक आर्थिक संकट में: संजीव सरदार

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि RTA बैठकों के आयोजित न होने से बस मालिक गहरी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। बीमा दावों का निपटारा, वैध परमिट का नवीनीकरण, रूट आवंटन, टैक्स से जुड़े मुद्दे—सब प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बस मालिक, बल्कि पूरा ग्रामीण परिवहन तंत्र बाधित हो रहा है और इससे आम जनता भी प्रभावित होती है।

संजीव सरदार ने सदन के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 68 के अनुरूप झारखंड RTA की नियमित बैठकें तुरंत बहाल की जाएं तथा लंबित कार्यों का निपटारा समयबद्ध रूप से किया जाए।

Share This News