ताजा खबरेंक्राईम

हरवे हथियार के साथ साकची थाना का घेराव करने वाले 21 नामजद समेत 50 – 60 अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और विधि व्यवस्था को तोड़ने का मामला दर्ज, पुलिस के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज की गई

श्री दर्पण न्यूज़, जमशेदपुर : आज साकची थाना पर प्रदर्शन करने गए भाजपा समर्थित लोगों और नेताओं ने साकची थाना का गेट खोलकर जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस वालों द्वारा प्रदर्शनकारियों को लगातार रोकने की कोशिश की गई।लेकिन पुलिस की आवहेलना करते हुए वे लोग अंदर घुस आये और सरकारी कार्य में बाधा खड़ा किया। थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को गेट के बाहर रहकर अपनी बात कहने को कहा.

पुलिस के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज भी किया

लेकिन प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी की भी नहीं सुनी और पुलिस के साथ बदतमीजी की। प्रदर्शनकारी थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि क्षेत्र में गैर कानूनी काम किये जा रहे हैं और अवैध कारोबार को फलने फूलने का मौका दिया जा रहा है। दूसरी ओर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा का कहना है की कुछ बीजेपी के नेता अपने मन का काम करने का दबाव बनाते हैं। अवैध कार्यों को करने की पैरवी करते हैं। और उनकी जब नहीं सुनी जाती है तो मनगढ़ंत आरोप लगाकर थाने पर प्रदर्शन करते हैं और पुलिस के साथ बदतमीजी करते हैं। ऐसे लोग जबरन सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम कर रहे थे।
फिलहाल साकची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा के बयान पर प्रदर्शनकरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को छुड़ाने की थाने पर कर रहे थे पैरवी

दर्ज प्राथमिक के अनुसार आज शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे भाजपा नेता अमित अग्रवाल, सवेग्श सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, दीपक विश्वास पता-शास्त्री नगर थाना-कटमा 5. शशांक शेखर पता-सोनारी 6. कंचन दत्ता पता-वारीडीद थाना-सिदगोडा. सौरभ कुमार पता-साकची 8. सौरभ कर्मकार पता- पलंग मार्केट के पीछे साकची 9. मोंटी अग्रवाल पता-साकची 10. सुमित श्रीवास्तव पता-वारीडीह थाना-सिदगोडा ।।. राहुल कुमार हिन्दू पता-ओलीडीद 12. कॉप्टव राय पता-सिदगोडा 13. सुशील पाण्डेय पता-मानगो 14. अमित सिंह परमार पता-टेल्को 15. गुड्डू सिंह पता-वारीडीह थाना-सिदगोडा 16. वंटी सिंह पता-वारीडीह थाना-सिदगोडा 17. नवजोत सिंह सोहेल पता-टीन प्लेट थाना-गोलमुरी 18. अभिषेक श्रीवास्तव 19. रितेश झा पता-रुई पहाड़ी, थाना-वर्मामाइंस 20. दिलीप पासवान पता-भालूबासा. जम्बो टावर के बगल में थाना-सीतारामडेरा सभी जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर 21. प्रकाश दुवे सहारा सिटी थाना-आर०आई०टी० जिला-सराईकेला खरसावाँ एवं अन्य 50-60 लोग

बिना किसी पूर्व सूचना के थाने पर गैर कानूनी तरीके से कर रहे थे प्रदर्शन

बिना किसी पूर्व सूचना एवं बिना किसी वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिए या अनुमति लिए घातक हरवे हथियार से लैस होकर एवं हाथों में तख्ती चैनर एवं टाटा मैजिक गाडी सं०-झ05अज़ 3986 पर लाउडस्पीकर लेकर काफी तेज साउंड आवाज़ में नाजायज मजमा बनाकर थाना गेट के सामने आकर थाना गेट में लगे सरकारी बैनर को फाड़ कर टुकड़ा टुकड़ा कर दिये, इस बैंनर में थाना परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों का विवरण था तथा विष्टुपुर से साकची जाने वाली मुख्य मार्ग को वे लोग अवरोध करते हुए थाना गेट को जाम कर दिये एवं थाना परिसर में आने जाने वाले कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौज एवं बाद में देख लेने की धमकी दे रहे थे. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी लोग अमित अग्रवाल पिता सुमन अग्रवाल साकची सरस्वती पूजा वर्ष 2025 के दौरान काशीडीह में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में जिसमें कि दोनों पक्षों में से दो-दो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उस वक्ता अमित अग्रवाल चाहते थे कि उनके पक्ष के लोगों को थाना से ही छोड़ दिया जाए. नहीं छोड़ने के कारण उनके मन में पूर्व से ही द्वेष एवं बदला लेने की भावना पनप रही थी। जिसके कारण आज उनके नेतृत्व में सभी लोग के साथ उग्र होकर अवैध तरीके से थाना का घेराव कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का संज्ञेय अपराध किये हैं।

घातक हथियार के साथ थाना के सामने प्रदर्शन करने के आरोप

उपरोक्त लोगों के विरुद्ध अवैध तरीके से घातक हथियार से लैश होकार नाजायज मजमा बनाकर विधि विरुद्ध गेट जाम करने, धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करणे, बिना अनुमति रोड पर लाऊड स्पीकर का उपयोग करने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में आ०व्या०सं० की धारा- 191(2)/191(3)/190/115(2)/132/352/351(2) (3) & लाऊड स्पीकर एक्ट की धारा-13 के 1263/3247) अंतर्गत आरोपित करते हुए कांड प्रतिवेदित किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *