अपने जख्मी प्रतिनिधि को देखने चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव पहुंचे टीएमएच, साथ में रहे पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, डॉक्टरों के मुताविक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा समरेश के
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : गोली लगने से जख्मी अपने विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को देखने चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव आज दोपहर टीएमएच पहुंचे और उनके कुशलक्षेम जाना. उनके साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी भी थे. जानकारी हो कि बिस्टुपुर खाउ गली डीएम मदन स्कूल के सामने गुरुवार की रात 8:30 बजे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. गोली उनकी गर्दन में लगी है. हालांकि गुड्डू की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. विधायक ने उनकी चिकित्सा कर रही डॉक्टरों से भेट की और बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा है. उन्होंने टीएमएच के जीएम से भी इस सिलसिले में बात की है.
बिष्टुपुर थाना पहुंचकर डीएसपी से ली घटना की अद्धतन जानकारी
दूसरी ओर विधायक सुखराम उरांव बिष्टुपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर बिष्टुपुर क्षेत्र के प्रभारी सह सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर से घटनाक्रम की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने पुलिस को खुश विंदुओ पर जांच के पुलिस को टिप्स दिये. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुये विधायक सुखराम उरांव ने बताया कि उनका विधायक प्रतिनिधि गुरुवार को एक नीजि समारोह में भाग लेने परसुंडीह आये थे. उनके साथ कुछ ठेकेदार भी थे. वापसी के दौरान वे लोग बिष्टुपुर खाउगली पहुंचे और डीएम मदन स्कूल गेट के सामने आईसक्रिम खाने लगे.
खाउगली में गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर किया था जख्मी
तभी दो पहिये वाहन से कुछ युवक आये और समरेश को नजदीक से सिर में गोली मारने की कोशिश की. लेकिन संयोग से गोली सिर में न लगकर उनकी गर्दन के पास लगी और वह मौके पर ही गिर गये. अपराधियों के भागने के बाद उनके साथी लोग समरेश को इलाज के लिये टीएमएच लगे, जहां फिलहाल उनकी चिकित्सा चल रही है. विधायक ने कहा कि आशंका है कि व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. योजनावद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है. सम्भव है कि घटना की योजना बनाने वाले चक्रधरपुर का हो और शूटर जमशेदपुर का. वैसे पुलिस की तफ्तीश जारी है. विधायक ने बताया कि हमलवरों की पहचान के लिये पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि समरेश सिंह की रैकी कर उनकी हत्या की कोशिश की गई है.