राजनीति

छत्तीसगढ़ लोधी समाज और साहू समिति ने सरयू राय का किया समर्थन

जमशेदपुर : रविवार को कदमा मेन रोड डीबीएमएस हाई स्कूल के सामने पवई रोड में छत्तीसगढ़ लोधी समाज एवं अन्य स्थानीय लोगों की बैठक हुई जिसमें एनडीए प्रत्याशी सरयू राय मौजूद रहे. बैठक में एकमत से सरयू राय जी को समर्थन देने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर गुड़िया देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी, माना देवी, चंदना देवी, जीतू दे के नेतृत्व में लगभग 200 महिलाओं एवं नौजवानों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ली. श्री राय ने इनको पार्टी का पट्टा पहनाकर कर सम्मान किया.

सोनारी साहू समिति का समर्थन : 

सोनारी साहू समिति के तिलकराज साहू ने कहा कि वह श्री सरयू राय को अपनी जाति का अधिकाधिक वोट दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं. वह प्रयास करेंगे कि श्री राय हर हाल में इस चुनाव को जीतें.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *