Politics

जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने सपत्निक मतदान किया, जनता को शुभकामनायें दी

 श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर की सुसंस्कृत जनता को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने परिवार के साथ डी बी एम एस कदमा हाई स्कूल के बूथ संख्या 102 में लाइन में लगकर एक आम आदमी की तरह मतदान किया. इसके पहले बन्ना गुप्ता सपत्निक मदतान केन्द्र पर करीब 11.30 बजे पहुंचे. करीब आधे घंटे लाइन में लगने के बाद उन्होंने मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुये उन्होंने कहा कि आल इस वेल, अब मतगणना के बाद ही रिजल्ट सामने आयेगा. पहले कुछ भी भविष्यवाणी करना उचित नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी स्थित उम्मीद के मुताविक है. उन्होंने जनता को शांतिपूर्ण मतदान के लिये जनता को बधाई दी. उसके बाद उन्होंने जमशेदपुर पश्चिमी के विभिन्न बुथों का भ्रण किया, मतदान की अध्यतक स्थिति की जानकारी ली.

पोटका विधानसभा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने अपने पति पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ खरसावां में मतदान किया, राज्य को उज्जवल भविष्य की कामना की 

 

अर्जुन मुंडा ने सपत्निक मतदान किया

पोटका विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी श्रीमती मीरा मुंडा ने आज खरसावां स्थित खिलारिसाई पूर्व प्राथमिक विद्यालय बूथ पर अपने पति एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लिया. श्रीमती मुंडा वहां मतदान के उपरांत अपने क्षेत्र में भ्रमण पर निकली और पोटका में शांतिपूर्वक उत्साह से मतदान में भाग ले रहे सभी मतदाताओं को बहुत बधाई दी. पोटका में मतदान प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक हुआ.

मंदिर में पूजा अर्चना कर पत्नी संग वोट देने पहुंचे डा. अजय

डॉ अजय ने सपत्निक मतदान किया

डॉ अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या के साथ सबसे पहले गोलमुरी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद  टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। उन्होंने लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने का आह्वान किया. उसके बिरसानगर,बारीडीह बस्ती,बागुनगनर, बागुनहातू,सीतारामडेरा,एग्रीको,भुईंयाडीह,काशीडीह,गोलमुरी,ग्वाला बस्ती,जेम्को,मनीफिट,लक्ष्मीनगर,प्रेमनगर,बर्मामाइन्स सहित सभी क्षेत्रों का दौरा कर मतदान का जायजा लिया एवं कार्यकर्तओ की हौसला अफजाई की.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *