ताजा खबरेंEntertainmentFeatured

शेफ ग्रेजुएशन शिरोमणि 2025,जमशेदपुर में कुकिंग टैलेंटों को सम्मान

जमशेदपुर : प्रिया कुकरी क्लाशेस की निर्देशक और पाक कला के क्षेत्र में २० वर्षों का अनुभव रखने वाली डॉ. शेफ प्रिया गुप्ता यूएससीए में मास्टर शेफ और एग्जीक्यूटिव शेफ के रूप में कार्य कर चूकी है। इस दौरान विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए हुए उभरते शेफ्स को प्रशिक्षण और उन्हें मार्गदर्शन देने वाले प्रतिभाशाली स्नातकों की कड़ी मेहनत और सफलता को सोमवार को साकची के केनेलाईट होटल में सम्मानित किया गया । समारोह न केवल उनके योगदान को स्वीकार करने का अवसर था बल्कि यह पाक कला को उत्कृष्टता के उत्सव के रूप में एकजुट करने का भी मौका भी था। इस कार्यक्रम के आयोजन से पाक कला के क्षेत्र में काम करने वालो के अलावे और भी कई लोग प्रेरित हुए और स्नातकों की सफलता का जश्न मनाया । मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन,पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, समाजसेवी पूर्वी घोष, एस एस राजी, अरका जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के हाथों 25 शेफ कोर्ट और एनसीवीटी को प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *