रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से मिली पार्षद डॉक्टर कविता परमार
श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने बागबेड़ा हाऊसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में शुद्ध जल की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करवाने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर को दिया है। आज बागबेड़ा जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से रांची में मिली। मुलाक़ात के दौरान उन्होंने हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना की विभिन्न समस्याओं को विस्तार से रखा। जिसमें शुद्ध पेयजल के आपूर्ति में देरी, बागबेड़ा पानी टंकी क्षेत्र की दयनीय स्थिति, डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या, मोटर की समस्या, बारिश होने पर shump में पानी घुसने की समस्या, vwsc कमिटी की जिम्मेदारी, सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत रूप से बातचीत हुई।
बागबेड़ा हाऊसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के बचे काम को जल्द पूरा करने का निर्देश
प्रधान सचिव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बागबेड़ा हाऊसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के बचे काम को जल्द से जल्द पूरा कराकर समस्याओं का समाधान किया जाए।
बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना के बचे काम को पूरा कराने के आग्रह पर प्रधान सचिव ने फंड की अनुपलब्धता का कारण बताया।
इसके लिए बागबेड़ा के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की दिशा तय की जाएगी। पार्षद के साथ मध्य बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उमा मुंडा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत मुखिया राजकुमार गौड़, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थें।

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.