क्राईम

अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती, जमशेदपुर के मानगो में ट्रांसपोर्टर को घर में घुसकर गोलियों से भूना

श्री दर्पण न्यूज, जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की दो की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. रविवार की रात करीब 8 बजे घर के सामने अपनी गली में खड़े संतोष सिंह पर हमलावरों ने फायरिंग शुरु कर दी. जान बचाने के लिये संतोष सिंह अपने घर के अंदर भागे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर में घुसकर उनके सिने में पिस्तौल की तीन गोलियां उतार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्मी आराम से फरार हो गये. संतोष सिंह के घर वालों की चिख पूकार व गोलियों की आवाज से आसपास भगदड़ मच गयी. काफी लोग जमा हो गये. संतोष सिंह को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरु कर दी है. वैसे तो बताया जाता है कि हमले में शामिल एक युवक के पिता की बहुत पहले हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में संतोष सिंह को जेल जाना पड़ा था. कहते हैं कि बदले की भावना से प्रेरित हमलावरों ने संतोष की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने संतोष सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह के भाई हैं, संतोष सिंह

बताते चलें कि हमले में मारे गये संतोष सिंह जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र सिंह के भाई हैं जो 2024 में पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़े थे. मामले की जांच शुरु कर दी गई है. जांच के आरम्भीक चरण में पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की तस्वीर मिलने पर उसकी पहचान की जा सके. वैसे पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की है. इस क्रम में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है.

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *